IND vs BAN सीरीज के बीच दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान! जानें कब खेलेंगे आखिरी मैच

Bangladesh v Australia - 1st Test: Day 1 - Source: Getty
बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने की टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा

Shakib Al Hasan Announced Test Retirement: विश्व में अभी तक कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस दौरान लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस दौरान उन्होंने अपने बयान में कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी समय में मीरपुर के मैदान पर अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला खेलेंगे। साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर भी शाकिब ने बड़ा बयान दिया है।

वर्तमान में शाकिब अल हसन की फिटनेस को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।हालांकि, बीते दिनों बांग्लादेश टीम के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने सभी सवालों पर विराम लगाते हुए कहा था कि शाकिब भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस बीच शाकिब अल हसन की टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा ने फैंस को पूरी तरह स्तब्ध कर दिया है। शाकिब ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। शाकिब ने पुष्टि करते हुए बताया कि वह बीते टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस फॉर्मेट का भी अपना आखिरी मुकाबला खेल चुके हैं। ऐसे में अब शाकिब अल हसन भविष्य में सिर्फ अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबले खेलते ही नजर आएंगे।

बांग्लादेश के लिए 400 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं शाकिब

शाकिब शाकिब अल हसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए अबतक कुल 70 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। शाकिब ने 2007 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस दौरान शाकिब ने टेस्ट में 38.33 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 4600 रन बनाए हैं और 242 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट में ऑलराउंडर खिलाड़ी के नाम 5 शतक और 21 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं, टी20 आंकड़ों की बात करें तो शाकिब अल हसन के नाम 129 मैचों में 2551 रन और 149 विकेट हैं। यकीनन तौर पर शाकिब अल हसन विश्व क्रिकेट के महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications