Shakib Al Hasan available for selection: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के खेलने पर अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि शाकिब पूरी तरफ फिट नहीं हैं। हालांकि, बांग्लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरूसिंघा ने बताया कि शाकिब भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे।
चेन्नई टेस्ट में शाकिब अल हसन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, जहां वह कोई विकेट नहीं ले पाए और बल्ले से भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। पहले टेस्ट में मात्र 21 ओवर फेंकने के बाद उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे थे। जानकारी मिली थी कि शाकिब की उंगली में चोट है। इसी वजह से वह कम गेंदबाजी कर रहे हैं। इस बारे में कमेंट्री पैनल में शामिल पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक ने जानकारी दी थी।
टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाराज हूं - चंडिका हथुरूसिंघा
भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बांग्लादेश के हेड कोच हथुरूसिंघा का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने शाकिब अल हसन की चोट और उपलब्धता के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा,
"शाकिब के बारे में मुझे कोई संदेह नहीं है। मैंने फिजियो से उनकी चोट के बारे में कुछ भी नहीं सुना है। वह टीम में सेलेक्ट होने के लिए पूरी तरह फिट हैं। यह केवल उनके प्रदर्शन की बात नहीं है, मैं टीम के सभी खिलाड़ियों के खेल से नाराज हूं। चेन्नई टेस्ट में और बेहतर खेल दिखा सकते थे। मुझे यह विश्वास है कि वह खुद भी महसूस करते होंगे कि उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। दूसरी पारी में उन्होंने स्कोर किया था, लेकिन बड़ी पारी खेलने में असफल हुए। ऐसा नहीं है कि उनके पास कला नहीं है। सामने वाली टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है।"
बता दें कि शाकिब के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने काफी आक्रामक होकर बल्लेबाजी की थी और उन्हें सेट होने का मौका नहीं दिया था। वहीं बल्लेबाजी में शाकिब ने पहली पारी में 32 और दूसरी पारी में 25 रन बनाए थे। शाकिब से बांग्लादेश टीम को कानपुर टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।