शाकिब अल हसन को मिली पैटरनिटी लीव, न्यूजीलैंड दौरे से बाहर

शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

हाल ही में क्रिकेट से एक साल के बैन के बाद वापसी करने वाले बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टीम के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश बोर्ड से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए उन्हें ना चुनने की गुजारिश की थी। शाकिब तीसरी बार पिता बनने वाले हैं, इसी वजह से उन्होंने ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से पैटरनिटी लीव मांगी थी, जिसकी स्वीकृति शाकिब को मिल गयी है और इसी के मद्देनजर शाकिब अब न्यूजीलैंड के दौरे पर नहीं जायेंगे। बांग्लादेश की टीम को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं।

बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के चेयरमैन अकरम खान ने गुरुवार (11 फरवरी) को कहा, "हमनें उनकी न्यूजीलैंड दौरे के दौरान लीव की अर्जी स्वीकार कर ली है। "

यह भी पढ़ें - 3 बड़े खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन में इस साल अपना नाम नहीं भेजा

शाकिब अल हसन ने अपना बैन अक्टूबर 2020 में खत्म कर लिया था लेकिन कोरोना के कारण बांग्लादेश ने कोई भी मैच नहीं खेला था। इसके बाद टीम ने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत की और इसी के साथ शाकिब अल हसन ने भी अपनी वापसी की। शाकिब ने अपने पहले ही मैच में 4 विकेट हासिल किये और शानदार तरीके से वापसी की थी। फिलहाल शाकिब अल हसन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए और उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा, जिसकी शुरुआत आज से हो गयी है।

बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम

बांग्लादेश का यह दौरा पहले अक्टूबर 2020 में होना था लेकिन कोरोना के कारण इस दौरे को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब बांग्लादेश की टीम अगले महीने इस दौरे की शुरुआत करेगी। बांग्लादेश की टीम 24 फरवरी को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। तीन वनडे डुनेडिन, क्राइस्टचर्च और वेलिंगटन में 20, 23 और 26 मार्च को खेले जाएंगे, जबकि टी20 मैच क्रमशः हैमिल्टन, नेपियर और ऑकलैंड में 28, 30 और 1 अप्रैल को खेले जायेंगे।

Quick Links