बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 23वें मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के हाथों 149 रन की करारी शिकस्त सहनी पड़ी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 46.4 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हुई।
बांग्लादेश की यह पांच मैचों में चौथी हार रही और वो वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के दो बल्लेबाजों क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्लासेन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से हमने 35 ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की। कुछ विकेट लिए और पांच रन प्रति ओवर के हिसाब से खर्च किए। यहां से फिर दक्षिण अफ्रीका ने पकड़ बना ली। विशेषकर क्विंटन डी कॉक के बारे में कहना चाहूंगा कि उन्होंने शानदार पारी खेली और फिर क्लासेन ने जबरदस्त अंत किया।'
शाकिब ने आगे कहा, 'इस तरह के मैदान पर ऐसा होना संभव है। कुछ बातचीत मुशफिकुर रहमान और महमूदुल्लाह को बल्लेबाजी में ऊपर भेजने के बारे में हुई थी। टॉप-5 बल्लेबाज जो रन नहीं बना सके, उन्हें ज्यादा रन बनाने की जरुरत है और तभी हम उनसे ज्यादा अपेक्षा कर सकेंगे।'
बांग्लादेशी कप्तान के मुताबिक तीन टीमें ऐसी हैं, जो खिताब जीत सकती हैं। उन्होंने साथ ही बांग्लादेश की स्थिति के बारे में भी बातचीत की। शाकिब ने कहा, 'इस समय भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ऐसी तीन टीमें लग रही हैं, जो खिताब जीत सकती हैं। मगर कुछ भी हो सकता है। अभी टूर्नामेंट में लंबा समय है। काफी चीजें सीखने को हैं। हम अगर सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाते हैं तो पांचवें या छठे स्थान पर रहना चाहेंगे। हम ऐसा कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि हम दमदार वापसी करेंगे।'