Left Arm Spinners with Most Wickets in international cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में स्पिन गेंदबाजों का हमेशा से बोलबाला रहा है। दुनियाभर में सबसे सफल बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों में एशियाई खिलाड़ियों का दबदबा है। सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो नंबर 5 और 4 पर क्रमश: दो श्रीलंकाई खिलाड़ी सनत जयसूर्या (440) और रंगना हेराथ (525) का नाम है। वहीं टॉप तीन में दो एशियाई खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें एक भारतीय गेंदबाज भी है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 3 का जिक्र करने जा रहे हैं।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज
3. रवींद्र जडेजा
बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपने करियर में अभी तक 343 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 568 विकेट झटके हैं। जडेजा वर्तमान में आईसीसी टेस्ट क्रिकेट की ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं। साल 2009 में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले जडेजा को हालिया तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में देखा गया था। उन्होंने 72 टेस्ट मैचों में 294 विकेट, 197 वनडे मैचों में 220 विकेट और 74 टी20 मुकाबलों 54 विकेट हासिल किए हैं।
2. डेनियल विटोरी
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी का नाम है। विटोरी ने न्यूजीलैंड के लिए 442 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 705 विकेट हासिल किए। इस दौरान विटोरी के नाम 113 टेस्ट मुकाबलों में 362 विकेट, 295 वनडे मैचों में 305 विकेट और 34 टी20 मैचों में 38 विकेट दर्ज हैं। विटोरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।
1. शाकिब अल हसन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों में पूर्व बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन का नाम टॉप पर है। शाकिब ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में चार विकेट झटके और इसी दौरान डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ा। शाकिब के नाम अब 444 इंटरनेशनल मैचों में 707 विकेट दर्ज हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 68 टेस्ट में 241 विकेट, 247 वनडे में 317 विकेट और 129 टी20 मुकाबलों में 149 विकेट झटके हैं। अगर वह कुछ समय और खेले तो फिर 800 विकेट का आंकड़ा भी हासिल कर सकते हैं।