SRH के पूर्व ऑलराउंडर्स की प्रमुख टूर्नामेंट में हुई धाकड़ एंट्री, जानें किस टीम का बने हिस्सा 

shakib al hasan, thisara perera, SRH
शाकिब अल हसन और परेरा इस टूर्नामेंट में आएंगे नजर

Shakib Al Hasan and Thisara Perera join Super 60 Legends Tournament: क्रिकेट के फैंस के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और श्रीलंकाई क्रिकेटर थिसारा परेरा सुपर60 लीजेंड्स टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे, जो आईपीएल में SRH के लिए खेल चुके हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अगस्त से होने वाले वाला है।

Ad

शाकिब अल हसन डेट्रॉइट फाल्कन्स टीम का हिस्सा बनेंगे। वह अपनी बल्लेबाजी और जादुई स्पिन गेंदबाजी से टीम के संतुलन को मजबूती प्रदान करेंगे। 38 वर्षीय इस ऑलराउंडर को विश्व की तमाम फ्रेंचाइजी बेस्ड लीग्स में खेलने का अनुभव है। शाकिब आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्सा रह चुके हैं।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर खुश हैं शाकिब अल हसन

सुपर 60 लीजेंड्स यूएसए में अपनी भागीदारी पर चर्चा करते हुए, बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने कहा,

"एक अनोखे माहौल में, खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे माहौल में खेलना, निश्चित रूप से आपको 60 गेंदों वाले खेल जैसे प्रारूपों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। हालांकि, मैंने काफी टी10 क्रिकेट खेला है, लेकिन प्रतिस्पर्धी माहौल में इस इवेंट में भाग लेने का यह एक शानदार अवसर है। यह एक ऐसा फॉर्मेट है जहां टॉप खिलाड़ी आकर प्रतिस्पर्धा करना और खुद को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जिससे आपके खेल में निखार आताहै। मुझे खुशी है कि अपनी भागीदारी के माध्यम से, मैं टूर्नामेंट और डेट्रॉइट फाल्कन्स टीम के विजन में योगदान दे पा रहा हूं।"
Ad

थिसारा परेरा का नाम भी उन चुनिंदा प्लेयर्स में से है, जो इस तरह की लीग्स में खेलना काफी पसंद करते हैं और वो खुद को इन टूर्नामेंट्स में साबित कर चुके हैं। यूएसए के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर परेरा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"मेरे लिए, सुपर 60 लीजेंड्स यूएसए जैसे टूर्नामेंट में खेलना रोमांचक है क्योंकि यह उस देश के टॉप प्लेयर्स को एक साथ लाता है जहां क्रिकेट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। संयुक्त राज्य अमेरिका में खेलना अनोखा है क्योंकि इसका उद्देश्य नए फैंस को प्रेरित करना और इस 60 बॉल वाले फॉर्मेट के रोमांच का प्रदर्शन करना है। खिलाड़ी तेजतर्रार उच्च दबाव वाले माहौल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, और मैं इसका हिस्सा बनकर उत्साहित महसूस कर रहा हूं।"

बता दें कि 12 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में क्रिकेट जगत के कई बड़े चेहरे अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। इसमें सुरेश रैना, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications