BCB gives update on Shakib Al Hasan Murder Case: दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच एक बड़ी मुश्किल में फंस गए, क्योंकि उनके ऊपर बांग्लादेश में एक मर्डर केस दर्ज हो गया। इसके बाद से ही चर्चा चल रही थी कि शाकिब को पाकिस्तान के खिलाफ चल रही सीरीज के बीच से ही बाहर कर दिया जाएगा और क्या उनका करियर खत्म हो जाएगा। हालांकि, अब इस मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से प्रतिक्रिया आई है और बीसीबी ने शाकिब का समर्थन किया है। बीसीबी ने साफ कर दिया है कि जब तक शाकिब दोषी साबित नहीं होंगे, तब तक खेलना जारी रखेंगे।
दरअसल, बांग्लादेश में पिछले काफी समय से हालात सही नहीं चल रहे हैं। वहां लगातार आंदोलन और प्रदर्शन हो रहा है, जिसके कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी देश छोड़कर भागना पड़ा। इसी विरोध प्रदर्शन में 7 अगस्त को रुबेल नामक शख्स की मौत हो गई, जिसके पिता ने ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है और इसमें शाकिब अल हसन को भी आरोपी बनाया गया है। शाकिब मामले में 28वें आरोपी हैं। यह खिलाड़ी इसी साल सांसद चुना गया था लेकिन अब शेख हसीना का राज खत्म होने के कारण इनकी भी सांसदी चली गई।
बीसीबी अध्यक्ष ने शाकिब अल हसन को लेकर क्या कहा?
मर्डर केस में नाम आने के कारण हाल ही में बीसीबी को एक नोटिस भी जारी हुआ था, जिसमें शाकिब अल हसन को टीम से बाहर करने की मांग की गई थी। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष फारूक अहमद ने कहा है कि शाकिब खेलना जारी रखेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फारूक ने कहा:
"शाकिब खेलना जारी रखेंगे। हमें उन्हें वापस लाने के संबंध में कानूनी नोटिस मिला और हमने यह कहते हुए जवाब दिया कि वह खेलना जारी रखेंगे, अभी एफआईआर दर्ज की गई है और यह प्रारंभिक चरण में है और इसके बाद बहुत सारे कदम हैं और जब तक वह दोषी साबित नहीं हो जाते तब तक हम खिलाएंगे। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान सीरीज के बाद भारत जाएगी और सीरीज के लिए हम शाकिब को चाहते हैं। वह हमारे अनुबंधित खिलाड़ी हैं और जरूरत पड़ी तो हम उन्हें कानूनी सहायता देंगे।"
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद, बांग्लादेश को भारत के दौरे की शुरुआत 19 सितम्बर से करनी है। भारत में बांग्लादेश टीम को 2 टेस्ट और 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में शाकिब अल हसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी की भूमिका काफी अहम होगी।