Shama Mohamed Reaction Goes Viral : भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल हुई। इस मैच में टीम इंडिया ने काफी आसानी के साथ कंगारू टीम को हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया है। वहीं टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है। शमा मोहम्मद ने हाल ही में रोहित शर्मा की फिटनेस का मजाक उड़ाया था।
दरअसल न्यूजीलैंड से भारत का आखिरी लीग मैच हुआ था तो उस दौरान शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के वजन का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था "एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं। उन्हें अपना वजन कम करने की जरूरत है। वो भारत के अब तक के सबसे अप्रभावशाली कप्तान रहे हैं। वो एक मेडीकोर कप्तान और मेडीकोर खिलाड़ी हैं। उनकी किस्मत अच्छी थी कि वो कप्तान बन गए।"
शमा मोहम्मद ने की विराट कोहली की पारी की तारीफ
अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को भी हरा दिया है। ऐसे में शमा मोहम्मद का भी रिएक्शन टीम इंडिया की इस शानदार जीत को लेकर आया है। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में रोहित शर्मा का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने कहा,
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई। विराट कोहली को बधाई जिन्होंने 84 रनों की शानदार पारी खेली और आईसीसी के नॉकआउट मैचों में 1000 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बने।
आपको बता दें कि शमा मोहम्मद ने जब रोहित शर्मा को लेकर ट्वीट किया था तो फिर उसको लेकर काफी बवाल मच गया था। यहां तक उन्हें अपने उस ट्वीट को डिलीट करना पड़ा था और कांग्रेस पार्टी ने भी उनके इस बयान से किनारा कर लिया था। कांग्रेस पार्टी ने कहा था,
शमा मोहम्मद ने लीजेंडरी प्लेयर के खिलाफ कुछ बयान दिए हैं जिससे पार्टी सहमत नहीं है। उनसे कहा गया है कि वो अपने उस सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट कर दें और यह सलाह दी गई है कि भविष्य में सोच-समझकर ही कुछ बोलें। कांग्रेस पार्टी खिलाड़ियों की काफी इज्जत करती है।