पाकिस्तान टीम में फूट! शाहीन अफरीदी की इस हरकत ने खोली पोल; देखें वायरल वीडियो

शान मसूद और शाहीन अफरीदी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा (X/@azhar_shaharyar)
शान मसूद और शाहीन अफरीदी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा (X/@azhar_shaharyar)

Shan Masood and Shaheen Afridi viral video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ समय से लगातार चीजें सही नहीं चल रही और इस बीच रविवार (25 अगस्त) को अपने ही घर पर उसे बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया और इसके बाद से ही पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच शर्मनाक हार के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि पाकिस्तान टीम में सबकुछ ठीक नहीं है। इस वीडियो में पाकिस्तान के कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं लेकिन कप्तान शान मसूद और शाहीन अफरीदी के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी अब काफी चर्चा हो रही है।

शान मसूद और शाहीन अफरीदी के बीच मनमुटाव के मिले संकेत

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शान मसूद अन्य खिलाड़ियों के साथ बाउंड्री लाइन पर कुछ चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ शाहीन अफरीदी खड़े होते हैं और मसूद का बायां हाथ इस तेज गेंदबाज के कंधे पर होता है। हालांकि, फिर देखा जा सकता है कि शाहीन उनके हाथ को हटाते हुए नजर आते हैं। मसूद भी समझ जाते हैं और अपना हाथ शाहीन के कंधे से हटा लेते हैं। अब इसी हरकत के कारण सोशल मीडिया पर कयास लग रहे हैं कि शायद पाकिस्तान टीम में खिलाड़ियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी पर कई बार आरोप लग चुके हैं कि वह टीम के माहौल को खराब करने का प्रयास कर चुके हैं। इससे पहले बाबर आजम के साथ भी उनके मनमुटाव की खबरें आ चुकी हैं। हालांकि, तब दोनों की ही तरफ से इस चीज को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट की बात की जाए तो पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 448/6 के स्कोर पर घोषित की थी, जिसमें मोहम्मद रिजवान के नाबाद 171 रन का अहम योगदान रहा था। जवाब में बांग्लादेश ने 565 का स्कोर बनाकर 117 रन की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद, दूसरी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 146 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश ने आसानी से 30 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट जीत हासिल की। अब दोनों टीम के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications