Australia Masters vs South Africa Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का रोमांच वडोदरा में जारी है। शुक्रवार (7 मार्च) को सीजन का 11वां मैच ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के बीच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकतरफा 137 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 260/1 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की पूरी टीम 17 ओवर में 123 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जबकि दक्षिण अफ्रीका को तीसरी हार झेलनी पड़ी।
शेन वॉटसन ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की हालत की खराब
दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और इस फैसले को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के ओपनर्स ने पूरी तरह से गलत साबित किया। कप्तान शेन वॉटसन और कैलम फर्ग्यूसन की जोड़ी ने शुरुआत से ही हमला बोला और विपक्षी गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 186 रनों की साझेदारी की। फर्ग्यूसन ने 43 गेंदों में 85 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं वॉटसन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और अपना तीसरा शतक जड़ दिया। वॉटसन ने नाबाद रहते हुए 61 गेंदों में 9 चौके-9 छक्कों की बदौलत 122 रन की पारी खेली। वहीं बेन डंक ने भी 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 34 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के एल्विरो पीटरसन को एकमात्र विकेट मिला।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों का दिखा फ्लॉप शो
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर हेनरी डेविड्स 1 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। हाशिम अमला ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले लेकिन वह भी 19 गेंदों में 30 रन बनाकर चलते बने। रिचर्ड लेवी ने 13 गेंदों में 22 और एल्विरो पीटरसन ने 25 गेंदों में 28 रन का योगदान दिया। वहीं जोंटी रोड्स के बल्ले से 16 रन आए। कप्तान जैक कैलिस (KKR के पूर्व खिलाड़ी) बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और वह एब्सेंट हर्ट रहे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की पारी पूरे ओवर खेले बिना ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन लॉफलिन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।