Shashank Singh picks his all-time IPL XI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला सीजन 2008 में खेला गया था और अब यह लीग अपने 18वें सीजन में प्रवेश करने से चंद दिनों की दूरी पर है। इस लीग में अब तक भारत और विदेश से तमाम दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं। IPL एक ऐसी टी-20 लीग बन चुकी है जिसमें खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। IPL ने केवल भारतीय ही नहीं बल्कि कई विदेशी खिलाड़ियों को भी उनकी नेशनल टीम में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। पिछले सीजन इसी लीग के साथ सनसनी बनकर सामने आने वाले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने अब IPL की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। आइए जानते हैं इसमें उन्होंने किन खिलाड़ियों को जगह दी है।
शशांक सिंह ने चुना रोहित शर्मा को कप्तान
शशांक ने अपनी टीम में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को ओपनर बल्लेबाज के तौर पर चुना है। ये दोनों ही लीग के काफी सफल ओपनर रह चुके हैं। तीन नंबर पर उन्होंने विराट कोहली को रखा है जो लीग इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। चार नंबर पर मिस्टर IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना को जगह दी है। पांचवें नंबर पर उन्होंने मिस्टर 360 के नाम से मशहूर रहे एबी डी विलियर्स को रखा है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में महेंद्र सिंह धोनी को जगह देने के साथ ही सातवें नंबर पर उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह दी है।
रोहित और धोनी दोनों को टीम में चुनने वाले शशांक ने कप्तानी के लिए रोहित को ही सिलेक्ट किया है। इस टीम में उन्होंने चार गेंदबाज रखे हैं जिसमें तीन तेज और एक स्पिनर है। शशांक ने अपनी प्लेइंग 11 में इकलौते विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल को रखा है जो IPL इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और सीजन उनके साथ ही पंजाब की टीम का हिस्सा हैं। तीन तेज गेंदबाजों में उन्होंने लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और संदीप शर्मा को जगह दी है। ये तीनों ही डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर मारते हैं।
शशांक सिंह की बेस्ट IPL प्लेइंग इलेवन
सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डी विलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।