3 Indian batters who may not be retained: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है और इसी वजह से सभी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों को रिटेन व रिलीज करने में माथापच्ची करनी पड़ सकती है। मेगा ऑक्शन से पहले सभी के पास अपने-अपने स्क्वाड से कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प होगा। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी प्रयास करेंगी कि उन खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा जाए, जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा हो या फिर उन्हें दोबारा खरीद पाना आसान नहीं होगा।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आईपीएल 2025 के लिए हर टीम कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इसके बावजूद, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका रिटेन किया जाना मुश्किल है। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन आईपीएल के 17वें सीजन में कुछ खास नहीं रहा था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 के लिए शायद उनकी फ्रेंचाइजी रिटेन नहीं करे।
3. अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 से पहले अपनी टीम में शामिल किया था और उन्होंने उस सीजन अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही भी साबित किया था। रहाणे ने धुंआधार अंदाज में बल्लेबाजी की थी और कई मैचों में टीम के लिए तेज गति से रन बनाए थे। हालांकि, हालिया सीजन में उनके बल्ले से सिर्फ 242 रन आए और उनका स्ट्राइक रेट भी खास नहीं रहा। ऐसे में सीमित संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन कर पाने की वजह से अजिंक्य रहाणे को सीएसके रिलीज कर सकती है।
2. मयंक अग्रवाल
सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन भी फीका ही रहा है। पिछले दो सीजन से मयंक जूझते नजर आए हैं और उनके बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं देखने को मिला है। आईपीएल 2024 में हैदराबाद ने उन्हें बीच में ड्रॉप भी कर दिया था और पूरे सीजन 4 मैचों में ही मौका दिया, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 64 रन आए। हैदराबाद के पास कई धाकड़ भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं और इसी वजह से मयंक को रिलीज किया जा सकता है।
1. शिखर धवन
भारतीय टीम के सफलतम ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन का जादू भी अब कम हो गया है। धवन को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है और अब आईपीएल में भी उनकी चमक फीकी सी हो गई है। पिछले कुछ सीजन से उनका बल्ला नहीं चल रहा है और स्ट्राइक रेट भी काफी कम रहा है। मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स का प्रयास अपनी टीम को नए सिरे से तैयार करने का होगा और इसी वजह से शिखर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।