शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर वनडे में किया था कमाल, ICC टूर्नामेंट में बना दिया था चैंपियन

rohit sharma
रोहित शर्मा और शिखर धवन की तस्वीर (photo credit: instagram/rohitsharma45)

Rohit Sharma And Shikhar Dhawan Opening Stats: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त की सुबह इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। शिखर धवन के अचानक इस फैसले से उनके फैंस चौंक गए। वहीं अपने रिटायरमेंट पर शिखर धवन कहते हैं कि मुझे इस बात का दुख नहीं है कि मै अब खेल नहीं पाऊंगा, बल्कि इस बात की खुशी है कि मैने दिलभर खेला। शिखर धवन ने अपने करियर के दौरान अपने ओपनिंग जोड़ीदार और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए थे। एक नजर उन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं।

रोहित शर्मा और शिखर धवन का वनडे में जबरदस्त रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और शिखर धवन का वनडे में एकसाथ शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस जोड़ी ने कई साल तक टीम इंडिया के लिए कमाल किया है। शिखर को तो आईसीसी टूर्नामेंट का स्टार कहा जाता था। दोनों ने वनडे क्रिकेट में 117 पारी में एकसाथ ओपनिंग की है और 5148 रन बनाए। दोनों ने 18 बार 100 से अधिक और 15 बार 50 से अधिक की साझेदारी की। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भी दोनों ने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था।

शिखर धवन का क्रिकेट करियर

शिखर धवन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से की थी। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 10867 रन बनाए।

ऐसे पड़ा धवन का 'गब्बर' नाम

आपने देखा होगा कि शिखर जब भी कोई कैच लेते हैं तो मैदान पर ताल ठोंककर सेलिब्रेट करते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शेन वॉटसन का कैच लेने के बाद पहली बार यह सेलिब्रेशन किया था, जिसे फैंस ने खूब पंसद किया था और उनका यह स्टाइल बहुत वायरल हो गया था। इस सेलिब्रेशन के बाद उन्हें फैंस ने गब्बर का टाइटल दिया। धवन हर एक मैच में कैच पकड़ने के बाद इसी तरह का सेलिब्रेशन करते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now