Shikhar Dhawan post retirement income source: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटरों में से एक शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 24 अगस्त को एक वीडियो शेयर करते हुए ये जानकारी अपने फैंस को दी। शिखर साल 2022 से ही भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं, पिछले कुछ समय से वह ज्यादा क्रिकेट भी नहीं खेल रहे थे। धवन के संन्यास के बाद, अब उनके फैंस के मन में एक ही सवाल है कि वह अब क्या करेंगे और उनकी कमाई कैसे होगी। चलिए हम आपको बताते हैं कि संन्यास के बाद भी किस तरह यह खिलाड़ी करोड़ों की कमाई करने वाला है।
अब क्या करेंगे शिखर धवन?
शिखर धवन ने क्रिकेट के जरिए अच्छी कमाई की है। इस दौरान उन्होंने कई बिजनेस और स्टार्ट-अप में खासा निवेश किया, जो अब उनका फ्यूचर प्लान भी रहेगा। करियर की दूसरी पारी में वह पूरा ध्यान बिजनेस पर लगाने वाले हैं। Da One नाम से शिखर धवन का एक स्पोर्ट्स वेंचर है, जिसे वह अब बड़ा करने पर ध्यान दे सकते हैं। फिलहाल Da One की देश के पांच राज्यों में 20 एकेडमी चल रही हैं और अभी दस हजार से भी ज्यादा छात्रों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
इसके अलावा धवन फिटनेस और लाइफस्टाइल बिजनेस से जुड़े हुए हैं। उनका कई स्टार्ट-अप में भी पैसा लगा हुआ है। शिखर धवन ने संन्यास के बाद, एक इंटरव्यू में खुद ये अपडेट भी दिया है कि वह अब बिजनेस में ध्यान लगाने वाले हैं। बता दें, दिल्ली प्रीमियर लीग में वह एक टीम के मालिक भी हैं। ऐसे में धवन आने वाले समय में किसी आईपीएल टीम में भी सह-मालिक के तौर पर पैसा लगा सकते हैं। जब साल 2012 में बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग में दो नई टीमों को शामिल किया था, तो धवन के एक टीम में हिस्सेदारी लेने की जोर-शोर से चर्चा थी। लेकिन सक्रिय क्रिकेटर का टीम में हिस्सा न खरीद पाने का नियम उनके खिलाफ गया था।
ब्रांड एंडोर्समेंट से होगी कमाई
धवन के पास ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करने का जरिया भी है। वह कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं। बोट, ओप्पो, वी-स्टार, और नेरोलेक पेंट्स समेत तमाम ब्रांड्स से शिखर जुड़े रहे हैं। बता दें कि धवन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से की थी। वहीं, साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 10867 रन बनाए। धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 शतक और 55 अर्धशतक भी जड़े।