"भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर" - शिखर धवन के संन्यास पर विराट कोहली का जबरदस्त रिएक्शन 

CRICKET: NOV 27 Dettol ODI - Australia v India - Source: Getty
विराट कोहली और शिखर धवन कई साल तक साथ में खेले हैं

Virat Kohli reaction on Shikhar Dhawan retirement: शनिवार (24 अगस्त) की सुबह भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा, क्योंकि टीम इंडिया के लिए कई साल तक पारी की शुरुआत करने वाले शिखर धवन ने संन्यास का ऐलान कर दिया। धवन को पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में मौका नहीं मिला था और अब उन्होंने अपने करियर पर विराम लगा दिया। गब्बर के संन्यास को लेकर फैंस के साथ-साथ टीम इंडिया में उनके साथ खेल चुके खिलाड़ियों के साथ-साथ कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी आगे के लिए शुभकामनाएं दीं। इस बीच सभी को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के रिएक्शन का भी इंतजार था, जो धवन के अच्छे दोस्त भी हैं। अब कोहली ने भी शिखर के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है और उन्होंने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।

विराट कोहली ने शिखर धवन की जमकर की तारीफ

रविवार को विराट कोहली ने फैंस का इंतजार खत्म किया और शिखर धवन के संन्यास को लेकर खास ट्वीट किया। कोहली ने अपने ट्वीट में शिखर की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा,

"शिखर आपके निडर डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर में से एक बनने तक, आपने हमें संजोने के लिए अनगिनत यादें दी हैं। खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी खेल भावना और आपकी ट्रेडमार्क मुस्कान याद आएगी लेकिन आपकी विरासत कायम है। सभी यादों, ना भूलने वाला प्रदर्शन और हमेशा दिल से लीड करने के लिए धन्यवाद। मैदान के बाहर अगली पारी के लिए आपको शुभकामनाएं, गब्बर!"

आपको बता दें कि शिखर धवन और विराट कोहली एक ही स्टेट दिल्ली से आते हैं और दोनों ने साथ में घरेलू क्रिकेट भी काफी खेला है। इसके अलावा, मैदान के बाहर भी इनकी दोस्ती काफी अच्छी रही है। आईपीएल में भी दोनों को कई बार मस्ती-मजाक करते देखा गया है।

बांग्लादेश सीरीज से विराट कोहली करेंगे वापसी

टीम इंडिया ब्रेक पर है और इस दौरान कुछ खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में नजर आएंगे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से होने वाली टेस्ट सीरीज से ही खेलते नजर आएंगे। कोहली भी बांग्लादेश के खिलाफ ही एक्शन में नजर आएंगे। विराट ने आखिरी बार श्रीलंका में वनडे सीरीज खेली थी, जो काफी खराब रही थी और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया था। ऐसे में कोहली बांग्लादेश के खिलाफ जमकर रन बनाना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now