Shikhar Dhawan became emotional about his son: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन काफी मस्तमौला शख्स हैं, यह बात उनके सोशल मीडिया पोस्ट से साफ जाहिर होती है। लेकिन एक कहावत है, "जो इंसान जितना खुश होता है, वह अंदर से उतना ही दुखी होता है," और यह कहावत शिखर धवन पर बिल्कुल फिट बैठती है। क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ के बारे में शायद ही किसी को ना पता हो, धवन के साथ जो भी हुआ वह जग जाहिर है। आपको बता दें कि धवन अपने बेटे से दो साल से नहीं मिले हैं और एक साल से ज्यादा समय हो गया है, जब से उन्होंने अपने बेटे से बात नहीं की है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया। इसके बावजूद वह खुद को खुश दिखाने की कोशिश करते हैं।
हाल ही में शिखर धवन का एक इंटरव्यू का हिस्सा बने जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने बेटे के बारे में बात करते हुए भावुक नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई बार उनकी आंखों में आंसू आ गए, लेकिन उन्होंने उन्हें बहने नहीं दिया।
एक साल से बेटे से बात नहीं की- शिखर धवन
वीडियो में आप देख सकते हैं शिखर धवन कहते हैं कि उनका बेटा अब ग्यारह साल का हो गया है, लेकिन उन्होंने उसे कुल ढाई साल ही देखा है। शिखर धवन ने कहा, "मैं अपने बेटे से दो साल पहले मिला था, और एक साल से बात भी नहीं कर पाया हूं। यह बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि हम हर जगह से ब्लॉक हैं। जब मुझे अपने बेटे की याद आती है, तो मैं आध्यात्मिक तरीके से उससे बात करता हूं, महसूस करता हूं कि मैं उससे बात कर रहा हूं और उसे आशीर्वाद दे रहा हूं। मैं सोचता हूं कि मेरे दुखी होने से उसे कोई फायदा नहीं मिलेगा, इसलिए मैं उसे खुश रखने की कोशिश करता हूं।"
इंटरव्यू के दौरान एंकर धवन से पूछते हैं कि क्रिकेट के दौरान आप अपने बेटे के साथ कैसे मैनेज करते थे। इस पर उन्होंने कहा, "मेरा बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता था, और मेरी एक्स-वाइफ की दो बेटियां थीं, जिन्हें मैंने अपना लिया था, लेकिन वे यहां एडजस्ट नहीं कर पाईं। बेटे की उम्र ग्यारह साल हो गई है, लेकिन मैं उससे कुल ढाई साल ही मिल पाया हूं।"
मैं पहले उसे सीने से लगाऊंगा- शिखर धवन
इंटरव्यू के दौरान जब धवन से पूछा गया कि जब वह अपने बेटे से मिलेंगे तो वह उसे कौन सी इंनिंग्स दिखाएंगे, तो धवन ने कहा, "मैं पहले उसे सीने से लगाऊंगा, उसके साथ वक्त बिताऊंगा, उसकी बातें सुनूंगा और उसे अपनी बातें बताऊंगा। मुझे तो इंनिंग्स दिखाने का ख्याल भी नहीं आता। अगर मेरा बेटा मुझसे मिलकर आंसू बहाएगा, तो मैं उसके साथ रोऊंगा। बस, मैं उसके साथ वक्त बिताऊंगा। अगर उसका मन हुआ तो मैं उसे अपने मैच भी दिखाऊंगा, लेकिन सबसे ज्यादा मैं चाहता हूं कि वह खुश रहे।" इस दौरान शिखर धवन अपने बेटे के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल नजर आए।