3 बल्लेबाज जिन्होंने Champions Trophy में लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके, पूर्व भारतीय दिग्गज भी है लिस्ट का हिस्सा

Neeraj
India v Sri Lanka - Cricket - Source: Getty
India v Sri Lanka - Cricket - Source: Getty

Most fours by a batter in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब चंद दिन ही बाकी हैं। 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का उदघाटन मैच खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आज दुबई रवाना हो सकती है। भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलने वाला है। 2017 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। वनडे विश्व कप के बाद ICC के दूसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट के इतने लंबे समय बाद हो रही वापसी को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। टूर्नामेंट का इतिहास काफी लंबा रहा है और इसमें कई बल्लेबाजों ने अपना जलवा बिखेरा है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन बल्लेबाजों पर जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे अधिक चौके लगाए हैं।

Ad

#3 महेला जयवर्धने (79 चौके)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने चैंपियंस ट्रॉफी में 2000 से लेकर 2013 तक हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जिनकी 21 पारियों में उनकी बल्लेबाजी आयी। जयवर्धने ने इस दौरान 79 चौके लगाए। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 41 से अधिक की औसत के साथ 742 रन बनाए हैं जिसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे हैं। पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से केवल छह छक्के ही निकले हैं।

#2 शिखर धवन (79 चौके)

पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में 79 चौके ही लगाए हैं, लेकिन उन्होंने जितने कम मैचों में ये किया है वो काबिलेतारीफ है। धवन ने 2013 और 2017 में दो बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कुल 10 मैच खेले और अपने ये 79 चौके लगा दिए। इस टूर्नामेंट में धवन ने लगभग 78 की अदभुत औसत के साथ 701 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में धवन ने आठ छक्के भी लगाए हैं।

#1 क्रिस गेल (101 चौके)

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम दर्ज है। वेस्टइंडीज के पूर्व आक्रामक ओपनर गेल ने 2002 लेकर 2013 के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने इस टूर्नामेंट में 17 मैच खेलते हुए 101 चौके लगा दिए। वह चैंपियंस ट्रॉफी में 100 या उससे अधिक चौके लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

गेल ने इस टूर्नामेंट में लगभग 53 की औसत के साथ 791 रन बनाए हैं जिसमें दो बार वह नाबाद लौटे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है। गेल के बल्ले से इस टूर्नामेंट में 15 छक्के भी निकले हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications