5 Indian players who might not get chance to play farewell match: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि, उसे रिटायरमेंट से पहले एक फेयरवल मैच खेलने को मिले। जिसमें टीम के खिलाड़ी उसे बल्लों की मदद से गॉर्ड ऑफ ऑनर दें और दर्शक आखिरी बार खड़े होकर तालियां बजाएं।
हालांकि, हर खिलाड़ी को अपना फेयरवेल मैच खेलना का अवसर नहीं मिल पाता है। इस आर्टिकल में हम 5 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्हें शायब अब टीम इंडिया (Team India) के लिए फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए शायद फेयरवेल मैच नहीं खेल पाएंगे
5. अजिंक्य रहाणे
दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को अब सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में खेलने का मौका मिलता है। हालांकि, इस फॉर्मेट में भी खेले हुए उन्हें एक साल से ज्यादा समय हो गया है। रहाणे ने अभी भी भारत की टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। लेकिन अब उनको मौका मिल पाना काफी मुश्किल है। टीम में पहले से ही कई युवा खिलाड़ी मौजूद है, जिन्हें अब गौतम गंभीर की कोचिंग में मौके मिलेंगे।
4. चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जो जून 2023 से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। पुजारा अपने खराब फॉर्म की वजह से टीम से ड्राप किए थे और उनकी वापसी की उम्मीद भी लगभग खत्म हो चुकी है। ऐसे में शायद उन्हें भी टीम इंडिया के लिए फेयरवेल मैच खेलने को ना मिले।
3. शिखर धवन
शिखर धवन किसी समय में टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज हुआ करते थे। बाएं हाथ का बल्लेबाज पिछले तीन साल से टीम से बाहर चल रहा है। धवन भी अपनी वापसी की उम्मीद छोड़ चुके हैं। आखिरी बार वह आईपीएल 2024 में एक्शन में दिखे थे, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। धवन शायद टीम इंडिया के लिए बिना फेयरवल मैच खेले रिटायरमेंट की घोषणा कर दें।
2. इशांत शर्मा
इशांत शर्मा ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेलने का सपना देखा था। लेकिन वह अपनी अलग-अलग चोटों की वजह से टीम से अंदर-बाहर होते रहे। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2021 में खेला था। भले इशांत आईपीएल में अब भी खेलते नजर आते हैं, लेकिन टीम इंडिया में उनका दोबारा चुना जाना नामुमिकन है।
1. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार भारतीय फैंस के सबसे पसंदीदा तेज गेंदबाजों में से एक हैं। एक समय पर वह बुमराह के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालते थे। लेकिन समय के साथ-साथ उन्होंने गेंदबाजी में अपनी लय खो दी, जिसका खामियाजा उन्हें टीम से बाहर होकर भुगतना पड़ रहा है। भुवनेश्वर भी अब शायद टीम इंडिया के लिए अपना फेयरवेल मैच खेलने का मौका हासिल नहीं कर पाएंगे।