Most Fours Hit by a Player in IPL: अब तक कई बल्लेबाजों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, बहुत कम ही ऐसे रहे हैं जो निरंतरता के साथ प्रदर्शन करते आए हैं। लीग में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। इस लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी भारतीयों का ही दबदबा देखने को मिलता है। रोहित शर्मा ने बीती रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ दो चौके लगाकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन फिर मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। दो चौकों के साथ ही रोहित ने एक स्पेशल लिस्ट में जगह बना ली है। आइए जानते हैं उन चार बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने लीग में सबसे अधिक चौके लगाए हैं।
#4 रोहित शर्मा (601)
गुजरात के खिलाफ रोहित शर्मा ने जैसे ही पहला चौका लगाया उन्होंने लीग में अपने 600 चौके पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले केवल तीसरे भारतीय और कुल मिलाकर चौथे बल्लेबाज बने हैं। 259 मैचों की 254 पारियों में रोहित ने ये चौके लगाए हैं।
#3 डेविड वॉर्नर (663)
लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। वॉर्नर ने इस लीग में 184 मैचों की 184 पारियों में 663 चौके लगाए हैं। उन्होंने इस लीग में 6565 रन बनाए हैं। वॉर्नर ने लीग में चार शतक और 61 अर्धशतक लगाए हैं।
#2 विराट कोहली (711)
फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक्टिव बल्लेबाजों में IPL में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने अब तक इस लीग में 711 चौके लगाए हैं। कोहली ने 254 मैचों की 246 पारियों में ये चौके लगाए हैं। वह इस लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले और सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
#1 शिखर धवन (768)
भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व ओपनर शिखर धवन के नाम अब भी लीग में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। धवन ने इस लीग में खेले 222 मैचों की 221 पारियों में 768 चौके लगाए हैं। धवन के लिए पिछला सीजन निराशाजनक रहा था।
यदि पिछले सीजन धवन का बल्ला चला होता तो वह 800 चौके भी पूरे कर सकते थे। हालांकि, उनका ये रिकॉर्ड काफी शानदार है क्योंकि उनकी गिनती बहुत आक्रामक बल्लेबाजों में नहीं होती है।