Most runs in Champions Trophy single edition: चैंपियंस ट्रॉफी को मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है। इस टूर्नामेंट के अब तक कई संस्करण हो चुके हैं लेकिन साल 2017 के बाद से इसे रोक दिया गया था। अब फिर से इसकी वापसी होने जा रही है और अगले साल 2025 में पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। हालांकि, भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के कारण टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराया जा सकता है, जिसके तहत टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेल सकती है। इस बारे में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इसी वजह से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन कहीं भी हो लेकिन फैंस के बीच जरूर यह टूर्नामेंट चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके अभी तक 8 संस्करण हो चुके हैं और इस दौरान कई बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से चमक बिखेरी। इस बार भी कई धाकड़ बल्लेबाज अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे और कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं।
3. सौरव गांगुली
सौरव गांगुली जितना अपनी आक्रामक कप्तानी के लिए मशहूर थे, उतना ही बल्लेबाजी में भी माहिर थे। गांगुली ने 2000/01 में केन्या में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और भारत को फाइनल तक पहुंचाया था, जिसमें उसे न्यूजीलैंड ने हराया था। सौरव ने 4 पारियों में 116 की धमाकेदार औसत से 348 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक भी बनाया था।
2. शिखर धवन
पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन को आईसीसी टूर्नामेंट में खेलना काफी रास आता था। उनका रिकॉर्ड काफी जबरदस्त है साल 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था, इसमें शिखर की भूमिका बहुत अहम रही थी और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। धवन ने 5 पारियों में 90.75 की औसत और 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी आई थी।
1. क्रिस गेल
चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल ने 2006/07 के संस्करण में 400 रनों का आंकड़ा हासिल किया था, जो अभी तक उनके अलावा कोई नहीं कर पाया है। उन्होंने 8 पारियों में तीन शतक लगाकर 79 की औसत से 474 रन बनाए थे।