Shikhar Dhawan Reminds Fans World Cup 2023 Final: भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। सुपर-8 चरण में भारतीय टीम का महामुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है। इस बड़े मैच से पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने फैंस को वर्ल्ड कप 2023 की दिल टूटने वाली हार की याद दिला दी।
बता दें कि आईसीसी के पिछले मेगा इवेंट में टीम इंडिया को फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जो कि टूर्नामेंट में मेजबानों की एकमात्र हार थी। इस हार ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था, क्योंकि रोहित शर्मा एंड कंपनी को ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
शुक्रवार को बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इंसान किसी भी चीज से उबर सकता है, लेकिन 19 नवंबर से नहीं।'
गौरतलब हो कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल मुकाबले में भी भारत को मात दी थी। टीम इंडिया ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के पास होगा ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 51वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास पिछली हार का बदला लेने का अच्छा मौका होगा। यह मैच सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट में डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 3 मैच ऑस्ट्रेलिया और 2 मैच भारत जीता है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आखिरी बार 2016 में आमने-सामने हुईं थी, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
सुपर-8 में भारत ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रन से शानदार जीत हासिल की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 28 रन से शिकस्त दी। दोनों टीमों की कोशिश सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने की है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि फैंस को एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।