शिखर धवन की धीमी बल्लेबाजी; टीम को मिली करारी हार, RCB के पूर्व प्लेयर की शानदार पारी

CRICKET: DEC 07 T20 - Australia v India - Source: Getty
शिखर धवन लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं

Shikhar Dhawan's Team faces defeat LLC 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के छठे मैच में साउदर्न सुपर स्टार्स ने गुजरात ग्रेट्स को 8 विकेट से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए गुजरात ग्रेट्स की टीम ने 20 ओवर में 123/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में साउदर्न सुपर स्टार्स की टीम ने 14.3 ओवर में ही 129/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह साउदर्न सुपर स्टार्स का जीत का सिलसिला जारी है और टीम के तीन मैच में 6 अंक हो गए हैं और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं गुजरात ग्रेट्स की यह तीन मैच में दूसरी हार रही और 2 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ग्रेट्स की शुरुआत खास नहीं रही। ओपनर मोर्ने वान विक ने 11 गेंद पर 9 रन बनाए और चौथे ही ओवर में 20 के स्कोर पर चलते बने। लेंडल सिमंस भी कुछ खास नहीं कर पाए और उनके बल्ले से 8 रन आए। मोहम्मद कैफ ने रन आउट होने से पहले 15 गेंद पर 10 रन का योगदान दिया। कप्तान शिखर धवन ने 43 गेंद का सामना किया लेकिन पांच चौकों की मदद से सिर्फ 38 रन ही बना पाए। निचले क्रम से असगर अफगान 17 गेंद पर 18 रन की पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। परिणामस्वरूप टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। साउदर्न सुपर स्टार्स की तरफ से सुबोत भाटी ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए।

श्रीवत्स गोस्वामी और हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अपनी टीम को दिलाई आसान जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउदर्न सुपर स्टार्स की शुरुआत भी ज्यादा खास नहीं रही और टीम को दूसरे ही ओवर में 15 के स्कोर पहला झटका मार्टिन गप्टिल के रूप में लग गया, जो 8 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए हैमिल्टन मसाकाद्जा ने तूफानी अंदाज दिखाया और उन्होंने 27 गेंद पर चार चौके व दो छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेलते हुए श्रीवत्स गोस्वामी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। गोस्वामी अंत तक नाबाद रहे और पवन नेगी के साथ मिलकर अपनी टीम को 15वें ओवर में जीत दिला दी। उन्होंने 38 गेंद पर 48 रन बनाए। वहीं नेगी ने 15 गेंद पर 19 रन की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications