Shikhar Dhawan in Nepal Premier League: शिखर धवन ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट से भी नाता तोड़ दिया और उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि रिटायरमेंट के बावजूद भी गब्बर खुद को मैदान से ज्यादा दिन दूर नहीं रख पाए और वह लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते दिखे। इसके बाद, अब शिखर का जलवा नेपाल प्रीमियर लीग के उद्धघाटन सीजन में दिखाई दे रहा है। शिखर इस लीग में कर्नाली याक्स का हिस्सा हैं। वह पहले मैच में खास छाप नहीं छोड़ पाए थे लेकिन अपनी टीम के दूसरे मैच में उन्होंने एक जबरदस्त पारी खेली, जिसकी मदद से कर्नाली याक्स चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
शिखर धवन ने बनाए नाबाद 71 रन
नेपाल प्रीमियर लीग में डेब्यू करते हुए जनकपुर बोल्ट्स के खिलाफ शिखर धवन फ्लॉप रहे थे और वह 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन आज उनका तूफानी अंदाज देखने को मिला। मुश्किल समय में गब्बर ने काठमांडू गुरखास के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और अंत तक नाबाद रहे। शिखर ने 51 गेंदों का सामना किया और 71 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के भी शामिल रहा। धवन के अलावा अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन उनकी पारी की बदौलत कर्नाली याक्स 149/5 का स्कोर बनाने में सफल रही।
बता दें कि नेपाल में पहली बार उनकी खुद की टी20 लीग आयोजित हो रही है और इसमें शिखर धवन समेत कई प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। नेपाल में क्रिकेट का क्रेज काफी ज्यादा है और इसी वजह से लीग को लेकर भी फैंस में काफी उत्साह है।
आईपीएल 2025 में नहीं दिखेगा शिखर धवन का जलवा
शिखर धवन ने जब संन्यास का ऐलान किया था तब उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह आईपीएल से भी रिटायर हो रहे हैं। इसी वजह से फैंस दुविधा में थे कि शिखर आईपीएल में खेलेंगे या नहीं। हालांकि, अब साफ हो गया है कि धवन इसमें भी नहीं खेलेंगे। उन्होंने नीलामी में अपना नाम नहीं दिया था। शिखर ने अपने आईपीएल करियर का समापन पंजाब किंग्स के साथ किया, जो उनकी आखिरी टीम रही। हालांकि अपने अंतिम सीजन में धवन चोट के कारण पूरे मैच नहीं खेल पाए थे।