Shikhar Dhawan with mystery girl: भारतीय क्रिकेट टीम के मस्तमौला खिलाड़ी शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपने खुशनुमा व्यवहार से वह अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। फैंस भी उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं। शिखर धवन की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है, जो अपने फेवरेट क्रिकेटर की फनी रील्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी बीच गुरुवार को भारत-बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। जहां उन्होंने अपने पुराने साथियों के साथ काफी मस्ती भी की। दूसरे मुकाबले में गब्बर के साथ स्टैंड में एक मिस्ट्री गर्ल को देखा गया, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए, हम आपको दिखाते हैं शिखर धवन और मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर।
मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए शिखर धवन
भारत-बांग्लादेश के मुकाबले की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें शिखर धवन एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के बगल बैठकर मैच का लुत्फ उठा रहे थे। मिस्ट्री गर्ल को शिखर धवन के साथ देख फैंस उन्हें सर्च कर रहे हैं। फिलहाल, उस मिस्ट्री गर्ल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
शिखर धवन की पर्सनल लाइफ
तलाक के बाद शिखर धवन अकेले ही अपना जीवन बिता रहे हैं। आयशा मुखर्जी से अलग होने के बाद से धवन का कोई अफेयर सुनने में नहीं आया है। गौरतलब है कि शिखर धवन और आयशा मुखर्जी के तलाक को साल 2023 में मंजूरी मिल गई थी। तब से वह अकेले ही हैं। आयशा और शिखर धवन का एक बेटा भी है, जो अपनी मां और धवन की एक्स वाइफ के साथ रहता है। कोर्ट ने भले ही बेटे की कस्टडी आयशा मुखर्जी को दी हो, लेकिन धवन को बेटे से मिलने की कोई मनाही नहीं थी। लेकिन शायद आपको हैरानी हो कि धवन ने दो साल से अपने बेटे को देखा भी नहीं है और एक साल से उनकी फोन पर बात भी नहीं हुई है। धवन बेटे के मोबाइल में हर जगह से ब्लॉक हैं।