Champions Trophy first Hundred in Each Editions: चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण शुरू हो गया है। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग जबरदस्त फॉर्म में नजर आए और उन्होंने शतकीय पारी खेली। इस तरह विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक लगने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी के हर संस्करण में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे।
9. विल यंग, बनाम पाकिस्तान (2025)
विल यंग पाकिस्तान के खिलाफ खेले मैच में 113 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन की बढ़िया पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 94 से ऊपर का रहा।
8. तमीम इकबाल, बनाम इंग्लैंड (2017)
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का पहला शतक बांग्लादेश के पूर्व सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के बल्ले से आया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैच में 128 रन बनाए थे। हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
7. शिखर धवन, बनाम दक्षिण अफ्रीका (2013)
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के पहले मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने थीं। उस मैच में शिखर धवन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों की पारी खेली थी, जिसकी मदद से भारत ने 26 रन से मैच जीता था।
6. तिलकरत्ने दिलशान, बनाम दक्षिण अफ्रीका (2009)
2009 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया ने जीतने में सफलता हासिल की थी। उस संस्करण का पहला मैच श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था, जिसमें तिलकरत्ने दिलशान ने 106 रन बनाए थे।
5. उपुल थरंगा, बनाम बांग्लादेश (2006)
चैंपियंस ट्रॉफी 2006 के पहले मैच में श्रीलंका की टीम बांग्लादेश को चुनौती देने उतरी थी। इस मैच में श्रीलंका ने 37 रन से जीत दर्ज की थी। इस जीत में उपुल थरंगा ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 105 रन बनाए थे।
4. नाथन एस्टल, बनाम यूएसए (2004)
चैंपियंस ट्रॉफी 2004 का पहला शतक टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में देखने को मिला था, जो कि न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज नाथन एस्टल के बल्ले से निकला था। उन्होंने यूएसए के खिलाफ हुए मैच में 151 गेंदों का सामना करते हुए 145* रन बनाए थे। कीवी टीम ने 210 रन से मैच जीता था।
3. सनथ जयसूर्या, बनाम पाकिस्तान (2002)
चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने पहला शतक लगाया था। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में वह 102 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। इस मैच को श्रीलंका ने 83 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से जीता था।
2. अविष्का गुनावर्धने, बनाम वेस्टइंडीज (2000)
चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम की टक्कर हुई थी। अविष्का गुनावर्धने (132) की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने मैच को 108 रन से जीता था।
1. एलेस्टर कैंपबेल, बनाम न्यूजीलैंड (1998)
चैंपियंस ट्रॉफी का पहली बार आयोजन 1998 में हुआ था। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया था। ढाका में हुए इस मैच को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता था। जिम्बाब्वे की तरफ से मैच में एलेस्टर कैंपबेल ने शतक लगाया था।