युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शिवम दुबे ने कहा है कि अपने पहले मुकाबले में वो काफी नर्वस थे लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें काफी सपोर्ट किया और इसी वजह से उन्हें काफी कॉन्फिडेंस मिला।
किसी भी प्लेयर के लिए उसका इंटरनेशनल डेब्यू आसान नहीं होता है। लेकिन रोहित शर्मा ने अपने डेब्यु मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन का श्रेय रोहित शर्मा को दिया।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में शिवम दुबे ने कहा "अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑलराउंडर की भूमिका निभाना काफी मुश्किल होता है लेकिन रोहित शर्मा से मुझे काफी सपोर्ट मिला। उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया। मैं अपने पहले मुकाबले में काफी नर्वस था लेकिन रोहित भाई ने मुझे कॉन्फिडेंस दिया और कहा कि इसे नॉर्मल रणजी ट्रॉफी मैच की तरह लो। तीसरे मुकाबले में मुझे पांचवे गेंदबाज के तौर पर खेलने का मौका और वो मेरे लिए काफी मुश्किल था। लेकिन रोहित भाई ने मेरा पूरा सपोर्ट किया और मैंने दो विकेट चटका दिए। कप्तान ने मेरे ऊपर जो भरोसा जताया उससे मुझे अपने आपको साबित करने में मदद मिली कि एक ऑलराउंडर के तौर पर मैं क्या कर सकता हूं।"
ये भी पढ़ें: राशिद खान को प्रमुख टी20 टीम ने किया रिलीज, कई और अहम खिलाड़ी भी शामिल
शिवम दुबे का परफॉर्मेंस इंडियन टीम के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा
शिवम दुबे भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर आए थे और उन्हें हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप में देखा जा रहा था लेकिन वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। शिवम दुबे ने 13 टी20 और एकमात्र वनडे मुकाबला भारतीय टीम की तरफ से खेला और उसके बाद टीम से बाहर हो गए।
ये भी पढ़ें: "सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 64 गेंद पर 124 रनों की पारी मेरी बेस्ट पारी नहीं थी"