प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से रिलीज किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि फ्रेंचाइजी के इस फैसले से उन्हें कोई नाराजगी नहीं है।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में शिवम दुबे ने आरसीबी टीम के लिए अपने आईपीएल प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ये भी बताया कि आरसीबी टीम में रहते हुए क्या वो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना पसंद करते।
शिवम दुबे ने कहा "निश्चित तौर पर मैं आरसीबी के लिए नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाजी करना पसंद करता, लेकिन टीम के लिए जो सही था टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने वही फैसला लिया। 2020 में मेरा सीजन खराब नहीं था क्योंकि आखिर के ओवरों में लगातार 2-3 छक्के लगाना आसान नहीं था और मैं मिडिल ओवर में गेंदबाजी भी कर रहा था।"
ये भी पढ़ें: राशिद खान को प्रमुख टी20 टीम ने किया रिलीज, कई और अहम खिलाड़ी भी शामिल
आरसीबी की तरफ से रिलीज किए जाने को लेकर शिवम दुबे का बयान
शिवम दुबे ने फ्रेंचाइज की तरफ से रिलीज किए जाने को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने आगे कहा "मुझे रिलीज करना फ्रेंचाइज का फैसला था और मैं इस फैसले से सहमत हूं। मुझे गेंदबाजी या बल्लेबाजी जो भी मिली उससे मैं संतुष्ट हूं। मैंने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया।"
शिवम दुबे ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू को लेकर भी बयान दिया था और कहा था कि रोहित शर्मा की वजह से उन्हें अपने पहले मुकाबले में काफी कॉन्फिडेंस मिला। शिवम दुबे के मुताबिक वो इसी वजह से पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पाए। उन्होंने कहा कि मैं अपने पहले मुकाबले में काफी नर्वस था लेकिन रोहित भाई ने मुझे कॉन्फिडेंस दिया और कहा कि इसे नॉर्मल रणजी ट्रॉफी मैच की तरह लो।
ये भी पढ़ें: "सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 64 गेंद पर 124 रनों की पारी मेरी बेस्ट पारी नहीं थी"