भारत-पाकिस्‍तान मैच से पहले सुनील गावस्‍कर-कपिल देव के साथ शोएब अख्‍तर ने खुशनुमा समय बिताया

सुनील गावस्‍कर और कपिल देव के साथ शोएब अख्‍तर ने मस्‍तीभरा समय बिताया
सुनील गावस्‍कर और कपिल देव के साथ शोएब अख्‍तर ने मस्‍तीभरा समय बिताया

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) ने भारत और पाकिस्‍तान (IND vs PAK) के बीच टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup) के हाई वोल्‍टेज मैच से पहले दिग्‍गजों सुनील गावस्‍कर (Sunil Gavaskar) और कपिल देव (Kapil Dev) के साथ खुशनुमा समय बिताया।

अख्‍तर ने यह फोटोज अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर अपलोड किए हैं, जिसमें सभी पूर्व क्रिकेटर्स आपस में मस्‍ती-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। शोएब अख्‍तर, सुनील गावस्‍कर और कपिल देव के साथ पाकिस्‍तान के दिग्‍गज जहीर अब्‍बास व पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन भी नजर आए।

शोएब अख्‍तर ने कुछ फोटोज शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'बेस्‍ट ऑफ द बेस्‍ट के साथ मस्‍ती करते हुए। महान जहीर अब्‍बास, सुनील गावस्‍कर और कपिल देव। क्रिकेट का महा मुकाबला के लिए पूरी तरह तैयार।'

शोएब अख्‍तर ने दुबई में भारत-पाकिस्‍तान मैच से पहले हरभजन सिंह के साथ एक चैट शो में भी भाग लिया।

भारत-पाक मैच पर कोहली की प्रतिक्रिया

भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबले का उत्‍साह बरकरार है। इस बारे में पूछने पर विराट कोहली ने बेहद साधारण जवाब दिया।

भारतीय कप्‍तान ने कहा कि यह एक और क्रिकेट मैच है तो वो इसे सही भावना के साथ खेलने पर ध्‍यान लगा रहे हैं।

मीडिया से बातचीत में कोहली ने कहा, 'मैं इस मैच को किसी भी क्रिकेट के अन्‍य मैच की तरह ले रहा हूं और मुझे पता है कि इस मैच को लेकर काफी हवा बनी हुई है। टिकट की बिक्री और टिकट की मांग के लिए भी इस मैच की हवा बनी हुई है।'

कोहली ने आगे कहा, 'इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि हम इस मैच से कुछ अतिरिक्‍त बनाएंगे। हमारे लिए यह क्रिकेट मैच है, जो सही भावना के साथ खेला जाना चाहिए, उस तरह जैसा हम चाहते हैं।'

भारतीय कप्‍तान ने कहा, 'हां आप बाहर से कह सकते हैं कि माहौल अलग होगा। फैंस के दृष्टिकोण से निश्चित ही ज्‍यादा उत्‍साह होगा, लेकिन खिलाड़ी के नजरिये की बात करें तो हम जितना हो सके, पेशेवर रहने की कोशिश करेंगे। हम साधारण तरीके से मैच खेलना चाहेंगे।'

बता दें कि पाकिस्‍तान का भारत के खिलाफ आईसीसी इवेंटस में रिकॉर्ड बहुत खराब है। 17 मैचों में से पाकिस्‍तान ने केवल 3 मैच जीते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now