Shoaib Akhtar life story: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सिर्फ पाकिस्तान के ही नहीं, बल्कि दुनिया के धाकड़ क्रिकेटर्स में एक हैं। वह किसी भी मामले में अन्य क्रिकेटर्स से पीछे नहीं हैं, चाहे वह खेल हो या फिर नेटवर्थ। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 15 साल तक खेला, और अब वह संन्यास ले चुके हैं। संन्यास लेने के बाद भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि उनकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। शोएब अख्तर को क्रिकेट से संन्यास लिए हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उनकी जगह आज तक कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं ले पाया है। शोएब आज जिस मुकाम पर हैं उसके बारे में जानने और उनकी कहानी को पढ़ने में हर किसी को अच्छा लगता है, और लोग उनसे प्रेरित भी होते हैं।
हालांकि शायद ही आपको पता हो कि पूरी दुनिया में अपने परिवार का नाम रोशन करने वाले शोएब अख्तर का जन्म एक सामान्य बच्चे की तरह नहीं हुआ था। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है। इस आर्टिकल में हम आपको शोएब अख्तर की लाइफ और उनके बचपन के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में उन्होंने खुद एक शो के दौरान बताया था।
शुरुआत में अपंग थे शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने 'इंडिया वर्सेस पाकिस्तान: द ग्रेटेस्ट राइवलरी' नामक कार्यक्रम में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों के बारे में खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने अपने बचपन से जुड़े एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि जब मैं छोटा था, तो मेरे घर पर एक संत आया करते थे। मेरे परिवार वाले उन्हें काफी मानते भी थे। एक बार उन संत ने मेरी मां से कहा था कि तुम्हारे घर में एक लड़के का जन्म होगा, जो अपनी मेहनत से पूरी दुनिया में अपना नाम और पहचान बनाएगा।
संत ने की थी अहम भविष्यवाणी
शोएब अख्तर बताते हैं कि संत की बात सुनकर मेरी मां को अचंभा हुआ। उन्होंने संत से पूछा कि वह बच्चा कौन होगा, और वह ऐसा क्या करेगा। शोएब बताते हैं कि जब मैं पैदा हुआ था, तो मैं अपंग था। मैं चल नहीं सकता था, लेकिन 9 साल की उम्र में एक चमत्कार हुआ। मैं दौड़ने लगा। मैं बिजली की तरह दौड़ रहा था। मेरा यूं अचानक चलना किसी चमत्कार से कम नहीं था। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शोएब अख्तर ही घर के वह बेटे हैं, जिनको लेकर भविष्यवाणी संत ने की थी।