शोएब अख्तर ने बाबर आजम की कप्तानी पर उठाए सवाल

बाबर आजम
बाबर आजम

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। शोएब अख्तर ने कहा कि बाबर आजम को पता ही नहीं है क्या करना है। उन्हें मैदान में खुद फैसले लेने होंगे।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम की आलोचन की। उन्होंने कहा कि बाबर आजम के पास कोई प्लान नहीं था और वे काफी कंफ्यूज्ड लग रहे थे।

बाबर आजम ऐसे लग रहा था जैसे कहीं खो गए हों। वो मैदान में मौजूद थे लेकिन उन्हें नहीं पता था कि क्या करना है। बाबर आजम को खुद फैसले लेने चाहिएं इससे उनकी कप्तानी बेहतर होगी। बाबर को समझना होगा कि उन्हें अभी जो मौके मिल रहे हैं वो हमेशा नहीं मिलेंगे। इसलिए उन्हें अभी इसका फायदा उठाना चाहिए।

इससे पहले इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने बीसवें ओवर की पहली गेंद पर 5 विकेट खोकर 199 रन बनाए और मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें: वॉर्म अप मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा शतक, आरोन फिंच की टीम को हराया

बाबर आजम और मोहम्मद हफीज का अर्धशतक गया बेकार

पाकिस्तान टीम की तरफ से फखर जमान, कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद हफीज ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। बाबर और फखर ने ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इसके बाद फखर जमान 22 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से मोहम्मद हफीज ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम के साथ मिलकर 40 रन जोड़े। बाबर आजम 44 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद हफीज ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्कों से 69 रन की पारी खेली और पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन तक पहुंचाया।

हालांकि इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। जॉनी बेयरस्टो (44 रन, 24 बॉल), कप्तान इयोन मोर्गन (66 रन, 33 गेंद) और डेविड मलान (54*) ने जबरदस्त पारियां खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के लिए नई जर्सी लॉन्च की

Quick Links