पाकिस्‍तान की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीत के बाद शोएब अख्‍तर ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने टीम को सीरीज जीत पर शुभकामनाएं दी
पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने टीम को सीरीज जीत पर शुभकामनाएं दी

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) ने नेशनल स्‍टेडियम में वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) पर सीरीज जीत के बाद अपने देश की टीम की तारीफ की है।

पाकिस्‍तान ने मंगलवार को वेस्‍टइंडीज पर लगातार सातवीं जीत दर्ज की। इस कैलेंडर ईयर में पाकिस्‍तान की यह 19वीं जीत रही। पाकिस्‍तान ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्‍टइंडीज को 9 रन से मात देकर तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने ट्विटर के जरिये टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'एक और टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीत के लिए शुभकामनाएं पाकिस्‍तान। अच्‍छा जा रहे हैं। निरंतरता काफी पसंद आ रही है।'

पाकिस्‍तान ने एक समय 11 ओवर में दो विकेट खोकर 86 रन बनाए थे। फिर 18 ओवर में उसका स्‍कोर 7 विकेट पर 141 रन था। तब शादाब खान (12 गेंदों में नाबाद 28 रन) ने तेजतर्रार पारी खेली, जिसकी मदद से टीम ने 172/8 का स्‍कोर बनाया।

पाकिस्‍तान ने जीती सीरीज

फिर ब्रेंडन ने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ पारी खेलते हुए 67 रन बनाए और शेफर्ड ने 19 गेंदों में 35 रन बनाए। हालांकि, इन दोनों बल्‍लेबाजों की पारियां वेस्‍टइंडीज के काम नहीं आई और पूरी टीम 20 ओवर में 163 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

ब्रेंडन ने 43 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और तीन छक्‍के शामिल हैं। उन्‍होंने निकोलस पूरन (26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। वहीं शेफर्ड ने अपनी पारी के दौरान दो चौके और इतने ही छक्‍के जमाए।

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहम्‍मद वसीम ने 39 रन देकर दो विकेट लिए। मोहम्‍मद नवाज और हैरिस राउफ को भी दो-दो विकेट मिले। शादाब खान को विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्‍होंने चार ओवर में केवल 22 रन खर्च किए।

2 अप्रैल 2017 से पाकिस्‍तान ने वेस्‍टइंडीज पर लगातार सातवीं टी20 इंटरनेशनल मैच जीत दर्ज की। 2009 टी20 चैंपियंस की इस कैलेंडर ईयर में यह 19वीं जीत रही।

Quick Links

App download animated image Get the free App now