Hindi Cricket News : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

शोएब अख्तर और विराट कोहली
शोएब अख्तर और विराट कोहली

विश्वकप 2019 के समाप्त होने के बाद ही यह कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा क्रिकेट के छोटे प्रारूप में विराट कोहली से बेहतर कप्तान साबित होंगे और इसे लेकर मांग भी उठ रही थी। वहीं अब इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शोएब ने कहा है कि विराट कोहली भारत के सबसे बेहतर कप्तान हैं और उन्हें हटाना बेवकूफी होगी।

उन्होंने कहा है कि विराट कोहली भारत के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप में सबसे बेहतर कप्तान हैं। गौरतलब हो कि भारत के विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद यह मांग उठने लगी थी कि विराट कोहली को क्रिकेट के छोटे प्रारूप की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और अपने खेल पर फोकस करना चाहिए।

विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे और टी20 की कप्तानी सौंपने की बात की जा रही थी। वहीं अब इस बात पर शोएब अख्तर का कहना है कि विराट कोहली में एक कप्तान के तौर पर बहुत कुछ निवेश किया जा चुका है और अब उन्हें कप्तानी से हटाना बेवकूफी होगी। वह पिछले तीन-चार सालों से टीम की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने यह बात अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कही है।

यह भी पढ़ें : रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी को लेकर नाथन लियोन ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा है कि उन्हें एक बेहतर कोच और अच्छी चयन समिति की जरूरत है और वह समय के साथ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विराट कोहली को अगर उनके मुताबिक सपोर्टिंग स्टाफ मिलता है, तो वह काफी शानदार प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि रोहित शर्मा भी एक महान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को चार बार चैंपियन बनाया है। लेकिन भारत के कप्तान के रूप में कोहली ही सबसे सही विकल्प होंगे। उन्हें कप्तानी से नहीं हटाया जाना चाहिए। अगर कोहली को कप्तानी से हटाया जाता है, तो यह बेवकूफी भरा निर्णय होगा।

उन्होंने यह भी कहा है कि अभी कुछ दिन पहले इस तरह की अफवाह भी फैली थी कि टीम के खिलाड़ी दो हिस्सों मे बंट गए हैं। एक हिस्सा विराट कोहली को कप्तान के रूप में देखना चाहता है, तो दूसरा चाहता है कि विराट की जगह रोहित शर्मा को कप्तानी मिले। जबकि इस तरह की रिपोर्ट गलत थी और अगर इस तरह की खबर थी भी, तो उसे विश्वकप से पहले ही खत्म कर लेना चाहिए था। उन्होंने इसके अलावा भी विराट कोहली के लिए कई और बातें कही हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links