पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करने का फ़ॉर्मूला बताया है। अख्तर ने बताया कि अगर मैं उनके सामने गेंदबाजी करता, तो आउट कर देता। इन्स्टाग्राम पर डाले गए एक वीडियो में उन्होंने यह बताया। शोएब अख्तर हर दिन भारतीय खिलाड़ियों और क्रिकेट को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं।
अख्तर ने कहा कि मैं अगर कोहली को गेंदबाजी करता तो आउट कर देता। आगे उन्होंने कहा कि मैं कोहली के खिलाफ क्रीज के कोने से आगे गेंद फेंकता और शरीर से दूर रखता। उन्हें कवर ड्राइव के लिए मजबूर करता और वह आउट हो जाते। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी वे आउट नहीं होते, तो मैं 150 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ़्तार गेंद से उन्हें पवेलियन भेज देता।
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक एक बार भी छक्का नहीं लगा पाए
पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट में अख्तर ने 178 विकेट हासिल किये थे। वनडे में उन्होंने 163 मैच खेलकर 263 विकेट हासिल किये थे। कोरोना वायरस से चल रहे लॉक डाउन में वे सोशल मीडिया पर ख़ासा सक्रिय रहते हैं। हाल ही में उन्होंने फंड के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज आयोजित कराने की मांग की थी। इसे कपिल देव और सुनील गावस्कर ने नकार दिया था। इसके बाद अख्तर ने इन दोनों खिलाड़ियों की बातों का जवाब दिया था। वे अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते रहते हैं जिसमें ज्यादातर बातें भारतीय क्रिकेट को लेकर ही की जाती है।
दुनिया भर में इस महामारी से खेल प्रभावित हुआ है। कई सीरीज रद्द हुई हैं और आगे के कैलेण्डर पर भी कुछ कहना मुश्किल है। शोएब अख्तर हर दिन कोई न कोई वीडियो या ट्वीट अपने सोशल मीडिया में डालते रहते हैं तथा इससे उन्हें सुर्खियाँ भी मिलती रहती है।