Fan big claim Shoaib Malik-Sana Javed married life: आजकल पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अपने खेल की वजह से कम अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं। शोएब मलिक ने एक-दो नहीं, बल्कि तीन शादियां की हैं। पहली और दूसरी शादी टूटने की वजह खुद शोएब मलिक हैं। दो पत्नियों को छोड़ने के बाद अब शोएब अपनी तीसरी पत्नी के साथ रह रहे हैं और अपना भविष्य संवारने में लगे हुए हैं। कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि शोएब पिता बनने वाले हैं और उनकी वाइफ सना जावेद प्रेग्नेंट हैं। हालांकि कपल ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।
आपको बता दें कि शोएब मलिक पहले ही एक बेटे के पिता बन चुके हैं, उनकी एक्स वाइफ और भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा से उन्हें एक बेटा है। शोएब मलिक, सानिया मिर्जा से भले ही अलग हो चुके हों लेकिन वह पूरी तरह से अपने बेटे के टच में हैं। शोएब महीने में दो बार अपने बेटे से मिलते रहते हैं। इसी बीच शोएब मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने कमेंट कर सना जावेद और शोएब मलिक के रिश्ते के बारे में खास बात कही है।
फैन का बड़ा दावा, सना जावेद के साथ खुश नहीं शोएब मलिक
दरअसल, 25 मार्च को सना जावेद का 32वां बर्थडे था। इस खास मौके पर उनके हसबैंड शोएब मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया था। शोएब मलिक ने अपनी और सना जावेद की प्यारी सी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। फैंस ने इस पोस्ट के जरिए सना जावेद को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी। इसी बीच सना जावेद और शोएब मलिक की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक कमेंट देखने को मिला।
एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि पता नहीं क्यों यह बंदा मुझे खुश नहीं लग रहा है। मुझे लगता है यह पछता रहा है सना से शादी करने के बाद। वहीं एक अन्य फैन ने दोनों पर तंज कसते हुए लिखा कि किसी का घर तोड़कर अपना घर बसा लेने से वह ज्यादा दिन नहीं चलता है।
