बाबर आजम की बजाय इस खिलाड़ी को होना चाहिए कप्तान, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

India Cricket WCup
बाबर आजम की कप्तानी पर शोएब मलिक ने उठाए सवाल

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और केवल अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहिए। शोएब मलिक के मुताबिक बाबर आजम की जगह शाहीन अफरीदी को अगला कप्तान होना चाहिए।

दरअसल बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को एशिया कप में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ भी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बाबर आजम का परफॉर्मेंस अभी तक वर्ल्ड कप में उतना अच्छा नहीं रहा है।

शाहीन शाह अफरीदी को बनाया जाए कप्तान - शोएब मलिक

शोएब मलिक के मुताबिक बाबर आजम को कप्तानी छोड़कर केवल अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मैं ईमानदारी से ये कह रहा हूं कि बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। मैंने अपने पहले के इंटरव्यू में भी यही कहा था। हालांकि ये पूरी तरह से मेरी अपनी राय है। एक खिलाड़ी के तौर पर बाबर आजम के पास काफी पोटेंशियल है और वो टीम की सफलता में अहम योगदान दे सकते हैं। मुझे लगता है कि अगर बाबर आजम कप्तानी छोड़ते हैं तो फिर शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान का अगला कप्तान बनना चाहिए।

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ मिली हार के बाद शोएब मलिक ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि यह कप्तान बाबर आज़म की जिम्मेदारी है कि जब विरोधी टीम आक्रमण करे, तो उनके पास मुख्य प्लान के अलावा बैकअप प्लान भी हों। उन्होंने कहा,

बाबर आजम कप्तानी कर रहे हैं, यह उनकी जिम्मेदारी है कि खिलाड़ियों के साथ बैठें और प्लान बी और सी तैयार करें। जब आप बड़ी टीमों के खिलाफ खेलते हैं, तो वे आपके प्लान ए पर आक्रमण करते हैं, और आपके पास कोई जवाब नहीं होता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now