SL vs IND: श्रेयस अय्यर से भी गौतम गंभीर करवाएंगे गेंदबाजी, वनडे सीरीज से पहले मिला बड़ा हिंट; देखें वीडियो

गौतम गंभीर की निगरानी में श्रेयस अय्यर ने प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी की (Photo Credit: X/@BCCI)
गौतम गंभीर की निगरानी में श्रेयस अय्यर ने प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी की (Photo Credit: X/@BCCI)

Shreyas Iyer bowling in nets: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से भारतीय टीम के साथ गौतम गंभीर के हेड कोच के रूप में कार्यकाल की शुरुआत हुई। पहली ही सीरीज में गंभीर के फैसलों की साफ झलक दिखी, जिसमें रियान पराग, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी के मोर्चे पर नजर आए। तीसरे टी20 में तो रिंकू और सूर्या ने ही अंतिम दो ओवर में मैच को टाई कराने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, अब गंभीर वनडे सीरीज में भी बल्लेबाजों से गेंदबाजी कराते नजर आ सकते हैं। इसका बड़ा हिंट टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के वीडियो से मिला है, जिसमें श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी करते देखा जा सकता है।

प्रैक्टिस सेशन में श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजी में आजमाए हाथ

दाएं हाथ के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को बीच में बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था और जानकारी मिल रही थी कि उन्हें शायद लंबे समय तक चुना भी ना जाए। हालांकि, श्रेयस के साथ हाल ही में आईपीएल 2024 में काम कर चुके गौतम गंभीर ने उनकी वापसी करवाई और अब वह शायद उनसे वनडे सीरीज में गेंदबाजी में भी योगदान की उम्मीद कर रहे हैं। श्रेयस के पास ऑफ स्पिन और लेग ब्रेक, दोनों ही तरह की गेंदबाजी करने की कला है। ऐसे में श्रीलंका की पिचों पर अगर स्पिनर्स को मदद मिली तो हमें इस बल्लेबाज का जलवा गेंदबाजी में भी देखने को मिल सकता है।

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने अपना आखिर वनडे मुकाबला दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था। उससे पहला उनका 2023 वनडे वर्ल्ड कप में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। श्रेयस ने अपने डेब्यू वनडे वर्ल्ड कप में 11 पारियों में 66.25 की जबरदस्त औसत और 113.24 के शानदार स्ट्राइक रेट से 530 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले थे। केकेआर के कप्तान चाहेंगे कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहे ताकि वह अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित कर सकें।

श्रेयस अय्यर के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 59 मैचों में 49.64 की औसत और 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 2383 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, इस फॉर्मेट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 37 गेंद ही गेंदबाजी में की हैं और कोई भी सफलता हासिल नहीं की है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now