PBKS vs KKR Dream11 Captain Prediction: आईपीएल के 18वें सीजन में मैचों का सफर लगातार आगे की तरफ बढ़ता जा रहा है। यहां रोमांच के बीच अब मंगलवार को एक और खास मुकाबला देखने को मिलेगा। जहां पंजाब किंग्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती होगी। इस मैच में एक शानदार टक्कर देखने को मिल सकती है। जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं।
मुल्लांपुर में होने वाले इस मैच में पंजाब किंग्स की तरफ से श्रेयस अय्यर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेंगे। जिसकी कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमें एक से एक विनर खिलाड़ी हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टेन के विकल्प क्या हो सकते हैं।
3.प्रियांश आर्या
पंजाब किंग्स के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज प्रियांश आर्या आईपीएल के इस सीजन अपना लोहा मनवा रहे हैं। इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स से शुरुआत से ही मौका दिया है और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 39 गेंद में शतक लगातर इस भरोसे को सही साबित किया है। वो लगातार छोटी लेकिन आकर्षक पारियां भी खेल रहे हैं। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्रियांश आर्या का जलवा देखने को मिल सकता है। इसे देखते हुए आप उन्हें इस मैच के लिए अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं।
2.सुनील नरेन
कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन हर बार की तरह इस सीजन भी अपना रूतबा बनाए हुए हैं। सुनील नरेन गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से भी खास योगदान दे रहे हैं। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कमाल का ऑलराउंडर प्रदर्शन करने के बाद तो सुनील नरेन से अब आने वाले मैचों में काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। जिसके बाद अब पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की आस है। ऐसे में आप सुनील नरेन पर ड्रीम 11 कैप्टन का दांव खेले तो गलत नहीं होगा।
1.श्रेयस अय्यर
आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम के साथ खेल रहे श्रेयस अय्यर जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन लगातार अच्छा नजर आ रहा है। जहां वो एक के बाद एक अच्छी पारियां खेल रहे हैं। पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर को आप केकेआर के खिलाफ अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं। जो आपको फायदा करवा सकते हैं।