3 कप्तान जिन्होंने IPL में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का बनाया रिकॉर्ड

2025 IPL - Punjab Kings v Rajasthan Royals - Source: Getty
श्रेयस की विनिंग स्ट्रीक का अंत RR के खिलाफ हो गया (Photo Source: Getty)

3 Captains Most consecutive wins in IPL: आईपीएल 2025 का 18वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें संजू सैमसन की टीम विजेता बनी। मुल्लांपुर में खेले गए मैच में पंजाब की टीम एकदम धराशाई हो गई और राजस्थान ने 50 रनों के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 205/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स पूरे ओवर खेलने के बावजूद 155/9 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह पंजाब किंग्स को सीजन की पहली हार का स्वाद चखना पड़ा।

Ad

पंजाब किंग्स की हार के साथ ही कप्तान श्रेयस अय्यर की लगातार मैच जीतने की स्ट्रीक का भी अंत हो गया, जो पिछले सीजन से अभी तक चली आ रही थी। हालांकि, इसके बावजूद वह उन टॉप 3 कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का कारनामा किया है। इस आर्टिकल में हम उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।

3. श्रेयस अय्यर

श्रेयस पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और उन्होंने टीम को चैंपियन भी बनाया था। उनके लगातार मैच जीतने का सिलसिला 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच से शुरू हुआ था, जो आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच तक चला। इस दौरान उन्होंने कुल 8 मैच लगातार अपने नाम किए। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार से उनकी लगातार मैच जीतने की स्ट्रीक टूट गई।

Ad

2. शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी विरासत को क्रिकेट जगत हमेशा ही याद रखेगा। वॉर्न ने आईपीएल में भी अपना जलवा दिखाया और लीग के उद्धघाटन सीजन में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम के साथ टाइटल अपने नाम किया था। इस खिताबी सफर के दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर लगातार 8 मैच जीते थे।

1. गौतम गंभीर

इस लिस्ट में टॉप पर गौतम गंभीर मौजूद हैं, जो बतौर कप्तान दो बार आईपीएल का टाइटल जीतने में सफल रहे। गंभीर ने 2014-15 आईपीएल में लगातार 10 मैच जीते थे, जो कि अभी भी एक रिकॉर्ड है। उनकी टीम 2014 में चैंपियन भी बनी थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications