3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें IND vs ENG सीरीज के बाद Playing 11 से ड्रॉप करने की गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

India v England - 3rd ODI - Source: Getty
श्रेयस अय्यर इस वक्त बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं

3 Indian Players Should Not be dropped from playing 11 : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 3-0 से जबरदस्त जीत हासिल की। टीम इंडिया ने सीरीज के तीनों ही मैचों में काफी शानदार खेल दिखाया। हर एक मैच में टीम की बल्लेबाजी काफी अच्छी रही। इसके अलावा गेंदबाजों ने भी काफी दमदार प्रदर्शन किया। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम अब बेहतर नजर आने लगी है।

Ad

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने काफी शानदार खेल दिखाया। इसी वजह से अब इन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं कि ये तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं।

3.हर्षित राणा

हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन हाल ही में किया था। इसी वजह से उनका चयन टीम में किया गया है। अब हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी में भी लगातार खिलाना चाहिए। इसकी वजह यह है कि वो मिडिल ओवर्स में भी विकेट चटका सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इसका बड़ा उदाहरण पेश किया। टीम इंडिया को ऐसे गेंदबाजों की जरूरत है जो मिडिल ओवर्स में विकेट चटका सकें।

2.कुलदीप यादव

कुलदीप यादव को उनकी बैटिंग ना कर पाने की क्षमता की वजह से अक्सर ड्रॉप कर दिया जाता है। हालांकि जो विकेट टेकिंग एबिलिटी कुलदीप के पास है, वो शायद ही किसी दूसरे भारतीय स्पिनर के पास हो। किसी भी मैच में वो टीम को काफी वैल्यू प्रदान करते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। कुलदीप ने अपने 8 ओवरों के स्पेल में 38 रन देकर 1 विकेट लिया। उनके जैसे विकेटटेकिंग गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप नहीं करना चाहिए।

1.श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों ही मैचों में काफी धमाकेदार बल्लेबाजी की। लोग यह सुनकर हैरान रह गए थे कि विराट कोहली की वजह से वो पहले वनडे में नहीं खेलने वाले थे। अय्यर जिस तरह की फॉर्म में अभी चल रहे हैं। उसे देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करना काफी बड़ी गलती साबित हो सकती है। इसी वजह से उन्हें हर-हाल में खिलाना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications