भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ अपनी साझेदारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के दौरान 3 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद अय्यर और पंत ने ही पारी को थोड़ी देर के लिए संभाला था। श्रेयस अय्यर के मुताबिक वो ज्यादा से ज्यादा पंत को ही स्ट्राइक पर रखना चाहते थे क्योंकि बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर ने कहा "मुझे पता था कि ऋषभ काफी अच्छी बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया था। मेरा बस यही सोचना था कि एक रन लेकर स्ट्राइक उन्हें दी जाए। दिल्ली कैपिटल्स में हम ऐसा ही करते थे। उस समय वो डॉमिनेट कर रहे थे। मैंने फैसला किया था कि मैं हर गेंद के हिसाब से अपने शॉट्स खेलुंगा और जब स्पिनर्स गेंदबाजी पर आएंगे तब लंबे शॉट खेलने की कोशिश करुंगा। इससे मुझे काफी फायदा हुआ।"
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के रिवर्स स्कूप के जरिए छक्का लगाने को लेकर गौतम गंभीर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने की अच्छी बल्लेबाजी
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 3 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला। पंत ने आते ही जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रिवर्स स्कूप के जरिए जबरदस्त छक्का लगाया जिससे हर कोई हैरान रह गया। वहीं अय्यर ने 67 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम 124 के स्कोर तक पहुंच पाई।
श्रेयस अय्यर ने कहा है कि भारतीय टीम अपने बैटिंग के एप्रोच में कोई बदलाव नहीं करेगी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कोशिश जारी रखेगी। श्रेयस अय्यर के मुताबिक टीम वर्ल्ड कप से पहले सभी रणनीति पर काम करना चाहती है।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की वापसी