3 Indian Players Hero Edgbaston Win: भारत ने लंबे इंतजार के बाद एजबेस्टन के किले को फतेह कर लिया और इंग्लैंड को धूल चटा दी। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत ने लीड्स में हार के शुरुआत की थी लेकिन दूसरे मैच को जीतकर टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस वेन्यू पर भारत को इससे पहले कभी टेस्ट जीत नसीब नहीं हुई थी लेकिन 58 साल बाद यह सूखा खत्म हो गया और युवा कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया। आखिरी दिन बारिश के कारण लगा कि कहीं भारत के हाथ से जीत न फिसल जाए लेकिन फिर खेल शुरू और भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 407 रन ही बनाए और 180 रनों से पिछड़ दी। बड़ी बढ़त का भारत को फायदा मिला और उसने दूसरी पारी में 427/6 का स्कोर बनाकर इंग्लैंड को 608 का बड़ा टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 271 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह भारत को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई।
टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में जीत दिलाने में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 3 भारतीय का जिक्र करने जा रहे हैं, जो इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे।
ये 3 खिलाड़ी रहे भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो
3. मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भारत ने जसप्रीत बुमराह को आराम दिया था, जिसके कारण पेस अटैक को लीड करने की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज के कन्धों पर आ गई थी। सिराज ने भी निराश नहीं किया और इंग्लैंड की पहली पारी में कहर बरपाया। उन्होंने जैक क्रॉली, जो रूट और बेन स्टोक्स के रूप में बड़े विकेट चटकाए और फिर लोअर ऑर्डर को निपटाने का काम किया। इस तरह उन्होंने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में उन्हें कम ही गेंदबाजी मिली लेकिन क्रॉली का विकेट फिर से लेने में सफल रहे।
2. आकाशदीप
जसप्रीत बुमराह के स्थान पर भारतीय प्लेइंग 11 में खेलने वाले आकाशदीप ने अपने चयन को पूरी तरह सही साबित किया। उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए। आकाशदीप ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्हें 6 विकेट मिली। उन्होंने अपने करियर में पहली बार फाइव विकेट हॉल भी लिया।
1. शुभमन गिल
भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो खुद कप्तान शुभमन गिल रहे। गिल ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया और फिर उसे डबल सेंचुरी में तब्दील किया। उन्होंने पहली पारी में 269 रनों की मैराथन पारी खेली, जिसकी मदद से भारतीय टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने अपने बल्ले से कमाल दिखाया और फिर से शतक जड़ते हुए 161 रन बनाए। इस तरह गिल ने मैच में कुल 430 रनों का योगदान दिया और प्लेयर ऑफ द मैच बने।