Shubman Gill Can Break These Records during Lords Test: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अब तक खेले गए दो मुकाबलों में 25 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कुल 585 रन बनाए हैं। इसमें एक दोहरा शतक और दो शतक शामिल हैं। एजबेस्टन में भारत को 336 रनों से जीत दिलाने में गिल ने अहम भूमिका निभाई थी।
अब तक खेले गए दो मैचों में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, गिल तीसरे टेस्ट में भी अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे, जो 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। लॉर्ड्स टेस्ट में गिल के पास पांच बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका होगा। आइए जानें वो रिकॉर्ड कौन-कौन से हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन गिल इन 5 पांच रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं
5. लगातार तीन टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान शतक लगाने का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने लीड्स और एजबेस्टन में खेले मैचों को मिलाकर इस सीरीज में तीन शतक लगाए हैं। लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट में अगर गिल के बल्ले से शतकीय पारी निकलती है, तो वह पहले तीन मैचों में लगातार तीन शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। 148 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अभी तक इस रिकॉर्ड को कोई भी भारतीय कप्तान अपने नाम नहीं कर पाया।
4. बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
गिल इस सीरीज में अब तक खेले दो मुकाबलों में 585 रन बना चुके हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में अगर उनके बल्ले से 148 रन निकलते हैं, तो वह सुनील गावस्कर को पीछे छोड़कर एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। गावस्कर ने 1978-79 में हुई टेस्ट सीरीज में 6 मैचों में 732 रन बनाए थे।
3. इंग्लैंड में भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
मौजूदा समय में बतौर भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है। उन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों में 602 रन बनाए थे। गिल को द्रविड़ के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए सिर्फ 18 रनों की दरकार है।
2. लॉर्ड्स में टेस्ट जीतने वाले बन सकते हैं चौथे भारतीय कप्तान
लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतना टीम इंडिया के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। यही वजह है कि अब तक कपिल देव, एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में ही भारत को लॉर्ड्स में जीत नसीब हुई है। आगामी मुकाबले को जीतकर गिल इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
1. इंग्लैंड में कई टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड
93 सालों में अब तक सिर्फ 7 भारतीय कप्तान इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीते हैं। कपिल देव और विराट कोहली ही दो ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने भारत को इंग्लैंड की धरती पर कई टेस्ट जिताए हैं। लॉर्ड्स में अगर गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जीत हासिल करती है, तो वह कोहली और कपिल देव के साथ इस क्लब में शामिल हो जाएंगे।