IND vs PAK मैच से पहले शुभमन गिल ने खत्म की बाबर आजम की बादशाहत, बने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज; CSK के पूर्व स्पिनर ने रचा इतिहास

शुभमन गिल और बाबर आजम
शुभमन गिल और बाबर आजम

ICC Rankings Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले आईसीसी ने बुधवार को वनडे रैंकिंग को अपडेट किया। इस दौरान दो खिलाड़ियों ने मेगा इवेंट के आगाज से पहले धमाका किया। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़ कर टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं, श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं।

Ad

वनडे में दूसरी बार नंबर 1 बल्लेबाज बने शुभमन गिल

बता दें कि ये दूसरा मौका है, जब शुभमन गिल ने वनडे में टॉप पोजीशन हासिल की है। बाबर आजम पिछले काफी लम्बे समय से पहले नंबर पर काबिज थे, लेकिन अब गिल ने उनकी बादशाहत खत्म कर दी है। गिल को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने अहमदाबाद में हुए मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी। गिल 796 की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं, बाबर 773 अंक की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

Ad

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी भी तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डैरिल मिचेल को दो स्थानों का फायदा मिला है। वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। चरिथ असलंका ने 8 स्थानों की लम्बी छलांग लगाते हुए टॉप 10 में एंट्री ले ली है। पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान 15वें पायदान पर काबिज हो गए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर 1 स्थान के फायदे के साथ नौवें नंबर पर कब्जा जमा चुके हैं।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने राशिद खान को पीछे छोड़कर वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। राशिद खान 669 अंकों की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव पांचवें से चौथे नंबर पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के वनडे कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान में हुए ट्राई सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम को सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications