धाकड़ भारतीय बल्लेबाज बेंगलुरु टेस्ट से होगा बाहर! टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर

साथी खिलाड़ियों के साथ शुभमन गिल (Photo Credit: bcci.tv)
साथी खिलाड़ियों के साथ शुभमन गिल (Photo Credit: bcci.tv)

Shubman Gill doubtful to play in Bengaluru Test against New Zealand: भारतीय टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड की मेजबानी को तैयार है और दोनों टीम के बीच एक्शन की शुरुआत में 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है। इनके बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम अगले साल होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी। हालांकि, सीरीज की शुरुआत से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है और प्रमुख बल्लेबाज शुभमन गिल पर पहले टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

शुभमन गिल बेंगलुरु टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेन्नई में खेले गए मैच में जबरदस्त नाबाद शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने नंबर 3 पर अपनी दावेदारी मजबूत करने का प्रयास किया है और उनसे न्यूजीलैंड सीरीज में भी रनों की बारिश की उम्मीद है। हालांकि, अब बड़ा अपडेट आया है, जिसके कारण इस युवा बल्लेबाज के बेंगलुरु टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि गिल की गर्दन में ऐंठन की समस्या है और इसी वजह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। गिल को अपनी गर्दन की समस्या के लिए फिजियो से भी मदद लेते दिखे। अभी इस बल्लेबाज को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है और मैच से पहले ही निर्णय लिया जाएगा। अगर यह बल्लेबाज बाहर होता है तो भारत को बड़ा झटका लग सकता है।

बता दें कि भारत ने जब से चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किया, तब से नंबर 3 पर शुभमन गिल को लगातार इसी क्रम पर मौका दिया जा रहा है। शुरुआत में गिल को समस्या हुई लेकिन पहले उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में कमाल किया और फिर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे। टीम इंडिया यही उम्मीद करेगी कि इस धाकड़ बल्लेबाज की गर्दन में ऐंठन की समस्या मैच से पहले सही हो जाए, ताकि बेंगलुरु में चयन के लिए उपलब्ध रहें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications