Shubman Gill Eyes on Don Bradman Record: टीम इंडिया की कप्तानी मिलने से पहले शुभमन गिल के टेस्ट करियर पर सवाल थे। एशिया से बाहर उनके आंकड़े काफी साधारण थे। गिल को जब कप्तान घोषित किया गया, तो कई पूर्व क्रिकेटर्स ने बीसीसीआई के फैसले की निंदा की थी। गिल ने इंग्लैंड दौरे पर पहली 4 पारियों में ही 1 दोहरा शतक और 2 शतक ठोककर सवालों पर फुलस्टॉप लगा दिए हैं। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में डबल सेंचुरी ठोकने के बाद गिल ने दूसरी पारी में शतक जमाया और इतिहास रच दिया। सीरीज में वह 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं और एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करते चले जा रहे हैं। अब गिल की नजरें यकीनन डॉन ब्रैडमैन के 95 साल पुराने खास रिकॉर्ड को तोड़ने पर होंगी।
गिल ने इस सीरीज में खेली चार पारियों में 146.25 की जबरदस्त औसत से 585 रन बना चुके हैं। इसमें उनका उच्चतम स्कोर 269 रन है, जो एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में गिल के बल्ले से आया था। वहीं, दूसरी पारी में इंडियन कैप्टन ने 161 रन की बेहतरीन पारी खेली।
क्या डॉन ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे गिल?
गिल के पास महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका है। अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि वो रिकॉर्ड कौन सा है। दरअसल, एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। 1930 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बीच हुई एशेज सीरीज में ब्रेडमैन ने 139 से ऊपर की औसत से 974 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले थे।
गिल मौजूदा टेस्ट सीरीज में 585 रन बना चुके हैं। ब्रेडमैन के इस महारिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए गिल को 389 रन और बनाने होंगे। गिल जिस तरह की गजब की फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उसे देखकर तो यही लगा है कि वो इस रिकॉर्ड को जरूर तोड़ देंगे। ब्रैडमैन के ये रिकॉर्ड पिछले 95 सालों से कायम है।