Shubman Gill Injury Update Ahead Perth Test: 19 नवंबर को भारतीय टीम के खेमे से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई, जिसे जानने के बाद फैंस काफी खुश हो जाएंगे। दरअसल, शुभमन गिल की चोट पर एक बड़ी जानकारी सामने आई और पता चला है कि उनके अंगूठे में कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है। हालांकि, गिल के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहने के चांस ना के बराबर हैं।
इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान चोटिल हुए थे शुभमन गिल
दरअसल, टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट की तैयारी के लिए पर्थ के WACA में अपनी ट्रेनिंग की थी। इस दौरान इंट्रा स्क्वाड मैच में फील्डिंग के दौरान गिल बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। उन्हें अंगूठे में चोट आई थी और बाद में स्कैन में पता चला था कि ये मामूली चोट नहीं है, बल्कि फ्रैक्चर है। इस वजह से वो पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।
Revsportz की तरफ से अब गिल को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल के अंगूठे में कोई फ्रैक्चर नहीं है, यह एक छोटी चोट है। उन्हें इस चोट से उबरने में एक सप्ताह लगेगा। संभव है कि वह पहला टेस्ट नहीं खेल पाएं, लेकिन दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए वापस आ जाएंगे।
बता दें की दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाना है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भी दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को ज्वाइन करने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं और ऐसे समय में हिटमैन अपने परिवार के साथ कुछ और समय बिताना चाहते हैं। इसी वजह से वह पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ओपनर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। वह लगातार नेट्स में यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर नई गेंद से तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं। राहुल को खुद को साबित करने का इसे बेहतरीन मौका और नहीं मिल सकता।