India Team Predicted playing 11 Perth Test, BGT: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने की तैयारी में जुटी हुई है। इस बार सीरीज में पांच मैच खेले जाने हैं, ये भी एक बड़ी वजह है कि फैंस इसे लेकर काफी रोमांचित हैं। सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा एंड कंपनी की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। कई खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में ही चोटिल हो गए हैं।
टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दूसरी तरफ, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी पत्नी हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं और ऐसे समय में रोहित अपने परिवार के साथ कुछ और समय बिताना चाहते हैं। इसके बारे में उन्होंने टीम मैनेजमेंट को भी इन्फॉर्म कर दिया है। उनकी जगह अब जसप्रीत बुमराह कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
दो प्रमुख खिलाड़ियों के इस तरह से बाहर होने से पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया का पलड़ा कमजोर नजर आ रहा है। आइए आपको बताएं रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बाहर होने के बाद पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
ओपनर्स- यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल
पर्थ टेस्ट में नई ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया की पारी की शुरुआत कर सकती है। यशस्वी जायसवाल के साथ अब ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल संभाल सकते हैं। उन्हें ओपनिंग करने का काफी अनुभव रहा है।
मध्यक्रम - अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल
ओपनिंग जोड़ी के बाद तीन नंबर पर अभिमन्यु ईश्वरन बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं, जिनका अभी तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं हुआ है। उनके घरेलू क्रिकेट में आंकड़े काफी जबरदस्त रहे हैं। यही वजह है कि उनको स्क्वाड में मौका मिला है। चार नंबर पर किंग कोहली मोर्चा संभालेंगे। इसके बाद पांच पर ऋषभ पंत और छह नंबर पर ध्रुव जुरेल कंगारू गेंदबाजों को परेशान कस्ते नजर आ सकते हैं।
लोअर ऑर्डर - रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा
निचले क्रम में रवींद्र जडेजा एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए नजर आ सकते हैं। पिछले कुछ समय से वो उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे। पर्थ टेस्ट में उनको भी अपना ऑलराउंड प्रदर्शन करना होगा। वहीं, तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, जो कमाल के बल्लेबाज भी हैं।
गेंदबाज - आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह का साथ आकाशदीप और मोहम्मद सिराज निभाते नजर आ सकते हैं। आकाशदीप मौका मिलने पर बल्लेबाजी में भी योगदान देने की काबिलियत रखते हैं। बुमराह भी कई मौकों पर बल्लेबाजी के जरिए आतिशबाजी करते हुए नजर आए हैं।