ICC Test Team of the Year 2024: आईसीसी द्वारा टेस्ट टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में उन धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पिछले साल यानी 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। इसमें जो रूट, यशस्वी जायसवाल, केन विलियमसन, रवींद्र जडेजा जैसे स्टार प्लेयर्स के नाम शामिल हैं। इस टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पैट कमिंस को सौंपी गई है। कमिंस की ही कप्तानी में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने उतरेगी।
हालांकि, कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो इस टीम में जगह पाने के हकदार थे लेकिन आईसीसी ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही तीन प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।
3. मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी तिकड़ी में शामिल प्रमुख गेंदबाज हैं। स्टार्क के टीम में ना होने से कंगारू टीम का गेंदबाजी आक्रमण फीका नजर आता है। 2024 में भी स्टार्क ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी का लोहा मनवाया था। उन्होंने 9 मैचों में 30.54 की औसत से 31 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज एक बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहा। आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जसप्रीत बुमराह, मैट हेनरी और पैट कमिंस के रूप में तीन पेसर चुने गए हैं।
2. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें नंबर पर रहे। उन्होंने 11 टेस्ट खेले थे और 27.25 की औसत से 47 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान अश्विन ने 3 बार 5 विकेट हॉल भी लिया था। इस तरह के कमाल के प्रदर्शन के बावजूद अश्विन को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में नहीं चुना गया। अश्विन ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
1. शुभमन गिल
दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 2024 में बल्ले से कुछ यादगार पारियां खेली थीं। उन्होंने 12 मैचों में 43.30 की औसत से 866 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक और इतने हे अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान गिल का अधिकतम स्कोर 119* रन रहा। गिल पिछले साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज थे।