Highest Test Score by an Indian at Birmingham: इंग्लैंड के दौरे पर इस बार शुभमन गिल के युवा कन्धों पर टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भले ही बतौर कप्तान वो अभी तक जीत दर्ज करने में नाकाम रहे हैं, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर वह अपनी बादशाहत कायम करने में सफल रहे हैं। गिल इस दौरे पर अब तक लगातार दो शतक जड़ चुके हैं। एजबेस्टन में हो रहे दूसरे मैच में वो 150 से ज्यादा रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हैं। अपनी इस पारी की मदद से दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत 5 बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है।दरअसल, दूसरे दिन के पहले सेशन में गिल ने 150 रन के आंकड़े को पार किया और इसी के साथ वो एजबेस्टन में सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज था, जो अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। उन्होंने 2018 में इसी मैदान पर 149 रन की पारी खेली थी। उनके बाद ऋषभ पंत इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर और रवींद्र जडेजा क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं।एजबेस्टन में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए 7 सबसे बड़े टेस्ट स्कोर168* (288) - शुभमन गिल (2025)149 (225) - विराट कोहली (2018)146 (111) - ऋषभ पंत (2022)122 (177) - सचिन तेंदुलकर (1996)104 (194) - रवीन्द्र जड़ेजा (2022)89 (137) - रवीन्द्र जड़ेजा (2025)87 (107) - यशस्वी जयसवाल (2025)गिल अगर अपनी इस पारी को आगे बढ़ाते हुए 200 रन के आंकड़े को पार कर लेते हैं, तो वो कई और बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। उनके पास बतौर भारतीय कप्तान SENA में सर्वोच्च स्कोर बनाने का भी बेहतरीन मौका है। मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (192) के नाम दर्ज है।दूसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 109 रन बनाए। इंग्लिश टीम जडेजा का विकेट लेने में कामयाब रही, जो 89 रन बनाकर आउट हुए। लंच ब्रेक तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 419 रन बनाए।