शुभमन गिल ने उठाया पिच और ड्यूक गेंद पर सवाल, गेंदबाजों को लेकर कही बड़ी बात

Neeraj
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty

Shubman Gill wants bowlers to get help: एजबेस्टन के मैदान में इंग्लैंड को 336 रनों के अंतर से हराने के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। इस मैच की समाप्ति के बाद गिल ने कहा है कि इस तरह की पिच नहीं बनाई जानी चाहिए जहां गेंदबाजों के लिए कोई भी मदद ना हो। एजबेस्टन में देखा गया की पिच बल्लेबाजों के मुफीद थी और केवल नई गेंद से ही गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही थी। शुरुआती 20 या 30 ओवर निकालने के बाद बल्लेबाजी एकदम आसान हो जा रही थी और फिर गेंदबाजों के पास विकेट लेने के मौके नहीं थे। गिल ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में खेल का महत्व कम होता है।

Ad

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा कि पिच के साथ ही ड्यूक की गेंद भी गेंदबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर रही थी।

उन्होंने कहा, गेंदबाजों के लिए यह काफी कठिन था। ड्यूक की गेंद काफी जल्दी मुलायम हो जा रही थी और उसका आकार भी बदल जा रहा था। मुझे नहीं पता यह मौसम, पिच या फिर किसी अन्य कारण से हो रहा था। हालांकि ऐसी परिस्थितियों में गेंदबाजों के लिए विकेट निकलना बड़ा मुश्किल हो जाता है। जब आप यह जान जाते हैं कि विकेट लेना और रन रोकना दोनों ही अब मुश्किल है तो एक टीम के रूप में आप बड़ी परेशानी में होते हैं।
मेरे ख्याल से गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद तो होनी चाहिए। जब गेंद थोड़ी हरकत करती है तो आपको खेलने में मजा आता है। अगर आपको पता चल जाए कि केवल 20 ओवर तक ही मदद मिलेगी और बाकी दिन आपको डिफेंसिव रहना है तो ऐसे में खेल का महत्व कम हो जाता है।

एजबेस्टन की फ्लैट पिच पर गिल ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी का मजा लिया। पहली पारी में 269 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने लगभग 100 की स्ट्राइक रेट से 164 रन बना दिए थे। हालांकि, इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। उन्होंने नई गेंद से लंबे स्पेल डाले और मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications